Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Hair keratin के बाद बालों की इस तरह से करें देखभाल, नहीं तो पड़ेगा पछताना

Hair keratin के बाद बालों की इस तरह से करें देखभाल, नहीं तो पड़ेगा पछताना

नई दिल्ली: आज कल की भाग दौड़ भरी लाइफ में अपने बालों का ठीक तरीके से ध्यान रख पाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में लड़कियों के पास अपने बालों की घर पर देखभाल करने का समय नहीं होता। इसके चलते कई बार लड़कियां सैलून या पार्लर जाकर हेयर स्पा या केरटिन ट्रीटमेंट […]

Hair keratin के बाद बालों की इस तरह से करें देखभाल, नहीं तो पड़ेगा पछताना
inkhbar News
  • Last Updated: August 16, 2022 21:26:49 IST

नई दिल्ली: आज कल की भाग दौड़ भरी लाइफ में अपने बालों का ठीक तरीके से ध्यान रख पाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में लड़कियों के पास अपने बालों की घर पर देखभाल करने का समय नहीं होता। इसके चलते कई बार लड़कियां सैलून या पार्लर जाकर हेयर स्पा या केरटिन ट्रीटमेंट ले लेती है. इससे आपके बालों चमक तो आती ही है और इसके साथ ही आपके बाल मजबूत भी होते है. लेकिन कई बार लड़कियां ये ट्रीटमेंट तो करवा लेती हैं लेकिन फिर अपने बालों की अच्छे से केयर नहीं कर पाती हैं. जिसके उनके बाल और ज़्यादा खराब हो जाते हैं. लेकिन अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगी तो इससे आपके केरटिन बालों में लंबे समय तक रहेगी. ऐसे में हम आज आपको बताएंगे कि आप केरटिन के बाद अपने बालों का ख्याल कैसे रख सकती हैं?

केरटिन के बाद बालों की इस तरह से करें देखभाल-

3 दिन तक न करें ये काम-

1-हेयर केरटिन के बाद आपको कम से कम दिन 3 दिन तक बालों में पानी की एक बूंद तक लगने से बचना चाहिए. यानी आपको केरटिन ट्रीटमेंट के बाद 3 दिन तक बाल नहीं धोने हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि आपके बालों को नए टेक्सचर में आने में टाइम लगता है. ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि स्ट्रेटनिंग लंबे समय तक चले तो आप इस बात का ध्यान जरूर रखें.

2-केरटिन ट्रीटमेंट में आपके बालों पर कई चीजों का इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए आपको इन्हें टूटने से बचाने के लिए अपने बालों में पिन, हेयर बैंड जैसी चीजों का इस्तेमाल न करें. इससे आपके बालों में टिल्ट आ सकता है.

इस तरह से धोएं बाल-

केरटिन के बाद अपने बालों में सल्फेट-फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें. यह आपके बालो में नमी बनाए रखता है. इसके साथ ही आप इन बातों का भी ध्यान रख सकती है.

1-बालों में सल्फेट-फ्री शैंपू के बाद कंडीशनर लगाना न भूलें

2- केरटिन के बाद बालों में सीरम जरूर लगाएं.

3- केरटिन के बाद अपने बालों में हेयर मास्क लगाना न भूलें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और आम जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें. इनख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट