Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • चेहरे पर लगाएं ये पांच चीजें, तपती धूप के बाद भी दिखेगा नेचुरल ग्लो

चेहरे पर लगाएं ये पांच चीजें, तपती धूप के बाद भी दिखेगा नेचुरल ग्लो

चेहरे पर गुलाबी ग्लो लाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके कारण प्रोडक्ट्स स्किन को अंदर से डैमेज बना देते है। लेकिन गुलाब जल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। गुलाब जल चेहरे को हाइड्रेट और टोन करने का काम करता है।

natural glow, beauty tips
inkhbar News
  • Last Updated: February 27, 2025 15:27:51 IST

नई दिल्ली: चेहरे पर गुलाबी ग्लो लाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके कारण प्रोडक्ट्स स्किन को अंदर से डैमेज बना देते है। अपने चेहरे पर नेचुरल गुलाबी ग्लो के लिए इस्तेमाल करें ये प्राकृतिक चीजें जो आपके चेहरे को निखार देने के साथ-साथ उसे सुंदर और स्मूद भी बनाएगा।

चेहरे को रखेगा हाइड्रेट

1. गुलाब जल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। गुलाब जल चेहरे को हाइड्रेट और टोन करने का काम करता है। ये स्किन का ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाकर गालों को नेचुरल पिंक ग्लो देता है। रोज रात को सोने से पहले गुलाब जल को कॉटन में लेकर चेहरे पर लगाना चाहिए, इससे चेहरा खूबसूरत बनाता है।

Beauty Tips

2. एलोवेरा जेल स्किन को ग्लोइंग बनाने का काम करता है। एलोवेरा जेल स्किन को गहराई से पोषण देता है जो नेचुरली गुलाबी ग्लो लाने में मदद करता है। हर रोज एलोवेरा जेल से गालों पर मसाज करने से स्किन सॉफ्ट और गुलाबी बनाते है।

aloe vera

देखेंगे चमत्कारी फायदे

3. शहद चेहरे को स्मूद बनाने का काम करता है। शहर एक ऐसी प्राकृतिक चीज है जो स्किन को अंदर से बूस्ट करती है। दूध और शहद को साथ लगाने से कई चमत्कारी फायदे मिलते हैं। दूध में लैक्टिक एसिड होता है जो चेहरे को एक्सफोलिएट करता है, वहीं शहद स्किन को अंदर से मॉश्चराइज बनाता है।

honey

4. बादाम खाने और लगाने दोनों से ही चेहरे को कई तरह के फायदे मिलते है। बादाम का तेल चेहरे को अंदर से पोषण देने का करता है। यह ब्ल़ सर्कुलेशन को बढ़ाकर गालों को रोजी ग्लो देता है। रोज रात को सोने से पहले हल्के हाथों से गोली पर मसाज करने से नैचुरल पिंक टिंट मिलता है।

Almond

5. टमाटर में मौजूद लाइकोपीन चेहरे को ग्लोइंग बनाता है और रेडिश टोन देता है। टमाटर के गुदे को चेहरे पर रगड़ने से स्किन प्लम होती है। चेहरे पर टमाटर लगाने से चेहरे को गुलाबी ग्लो मिलता है बल्कि स्किन में मौजूद एक्सट्रा ऑयल भी हटता है।

ये भी पढ़ें: Chhaava: चलती फिल्म के दौरान स्क्रीन में लगी आग, थिएटर में मची अफरा-तफरी, वीडियो वायरल