Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • बालकनी में कबूतरों की गंदगी से हैं परेशान? इस तरह लगाएं एल्यूमिनियम फॉइल, फिर कभी नहीं आएंगे पास

बालकनी में कबूतरों की गंदगी से हैं परेशान? इस तरह लगाएं एल्यूमिनियम फॉइल, फिर कभी नहीं आएंगे पास

ऐसा इफेक्टिव हैक है जिसकी मदद से कबूतरों को किसी तरह का नुकसान भी नहीं होता और ये बालकनी में बैठना भी छोड़ देते हैं।

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 11, 2025 17:35:54 IST

आजकल ज्यादातर बिल्डिंग्स में लोग कबूतरों से परेशान हैं। ये कबूतर बालकनी और छत में आकर बैठते हैं और ढेर सारी बीट भी कर देते हैं। जिसकी वजह से गंदगी फैलती है। वहीं इन कबूतरों के पंखों से सांस की बीमारी होने का भी खतरा रहता है। ऐसे में जरूरी है कि इन कबूतरों को घर की बालकनी या खिड़की पर ना बैठने दिया जाए। लेकिन इन्हें भगाने के सारे उपाय बेकार हो जाते हैं तो इस बार एल्यूमिनियम फॉइल लगाकर देखें। ये ऐसा इफेक्टिव हैक है जिसकी मदद से कबूतरों को किसी तरह का नुकसान भी नहीं होता और ये बालकनी में बैठना भी छोड़ देते हैं।

आजमा चुके हैं कई हैक

कबूतरों को भगाने के लिए काफ़ी हैक आजमा चुके होंगे । जिसमे मार्केट में मिलने वाले प्लास्टिक के स्पाइक, सीडी लगाने और लाल मिर्ची डालने जैसे तरीक़े भी शामिल है। लेकिन फिर भी बालकनी में कबूतरों का आना बंद नहीं हुआ हैं तो एल्यूमिनियम फॉइल की ट्रिक को भी अपनाएं।

रेलिंग पर लगाएं एल्यूमिनियम फॉइल

कबूतर बार-बार रेलिंग पर आकर बैठ जाते हैं तो रेलिंग को एल्यूमिनियम फॉइल से रैप कर दें। इसकी चमक सूरज की रोशनी में रिफ्लेक्ट होगी और कबूतर ऐसी चमक को बिलकुल पसंद नहीं करते हैं । एल्यूमिनियम फॉइल की आवाज भी कबूतरों को पसंद नहीं आती हैं ।

गमलों में भी लगाए

कबूतर गमलों में लगे पौधों को तोड़ देते हैं और मिट्टी में काफ़ी गंदगी मचा देते हैं। इन गमलों में भी एल्यूमिनियम फॉइल को लगा सकते हैं। किसी पतली सी छड़ी में फॉइल के टुकड़ों को दो इंच के पतले लंबे पट्टी में काटकर लकड़ी पर झंडे की तरह चिपका दें। 7-8 इंच लंबी छड़ी में पतली-पतली स्ट्राईप को चिपकाकर गमले में मिट्टी गाड़ देना। इस तरिके से कबूतर गमलों में लगे पौधों के पास नहीं आ पाएंगे।

हैंगर में लगाकर टांगे

एसी पर, बालकनी में लगे लाइट पर कबूतर बैठ जाते हैं तो किसी हैंगर में एल्यूमिनियम फॉइल को लपेटकर कुछ पतली पट्टियों को लटका दें। इसकी चमक से भी कबूतर बालकनी में नहीं आएंगे।

बलून पर चिपकाएं

तीन से चार कलरफुल बलून के ऊपर इन एल्यूमिनियम फॉइल को चिपकाकर बालकनी की रेलिंग से लेकर ऊपर दीवार में टांग दें। ऐसा करने से कबूतर बालकनी में आना बंद कर दें और उन्हें कोई नुकसान भी नहीं होगा।

Also Read: मांगती सिंदूर दुनिया…19 ब्लैंक पोस्ट के बाद आखिरकार महानायक अमिताभ बच्चन ने तोड़ दी चुप्पी