Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Bagwani Utsav: राजधानी में 23 फरवरी से शुरू होगा बागवानी उत्सव, खूबसूरत फूल-पौधों का उठा सकेंगे लुफ्त

Bagwani Utsav: राजधानी में 23 फरवरी से शुरू होगा बागवानी उत्सव, खूबसूरत फूल-पौधों का उठा सकेंगे लुफ्त

नई दिल्लीः दिल्ली में बागवानी उत्सव 23 फरवरी से शुरू हो रहा है और 25 फरवरी तक चलेगा। अगर आप इस फेस्टिवल में शामिल होंगे तो आपको बेहद खूबसूरत फूल और पौधे देखने को मिलेंगे। इस महोत्सव का आयोजन दिल्ली पर्यटन विभाग द्वारा किया जा रहा है। दिल्ली हाट जनकपुरी में तीन दिनों तक आयोजित […]

Bagwani Utsav
inkhbar News
  • Last Updated: February 19, 2024 11:41:08 IST

नई दिल्लीः दिल्ली में बागवानी उत्सव 23 फरवरी से शुरू हो रहा है और 25 फरवरी तक चलेगा। अगर आप इस फेस्टिवल में शामिल होंगे तो आपको बेहद खूबसूरत फूल और पौधे देखने को मिलेंगे। इस महोत्सव का आयोजन दिल्ली पर्यटन विभाग द्वारा किया जा रहा है। दिल्ली हाट जनकपुरी में तीन दिनों तक आयोजित होने वाला यह उत्सव प्रकृति प्रेमियों के लिए बहुत खास है।

बागवानी उत्सव

बागवानी महोत्सव: जैसा कि नाम से पता चलता है, यह त्यौहार विभिन्न प्रकार के फूलों और पौधों का प्रदर्शन करता है। वसंत कई खूबसूरत फूलों को देखने का सही समय है।

कब से कब तक चलेगा

बागवानी महोत्सव 23 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेगा।

कहां होगा आयोजन

23 फरवरी से दिल्ली हाट, जनकपुरी में बागवानी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

क्या खास मिलेगा देखने को ?

बागवानी महोत्सव न केवल सभी प्रकार के मौसमी फूलों का प्रदर्शन करता है, बल्कि हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित करता है।

उत्सव के दौरान आप कपड़ों से लेकर घरेलू सामान तक सब कुछ खरीद सकते हैं।

बागवानी महोत्सव पर्यटकों को विभिन्न स्वादों का स्वाद चखने का अवसर भी प्रदान करता है।

आप फूलों के बीजों से लेकर गमलों और बागवानी के सामान तक सब कुछ घर ले जा सकते हैं।

अगले सप्ताहांत के लिए अभी अपना कैलेंडर चिह्नित करें। दिल्ली हाट जनकपुरी इतनी बड़ी और खूबसूरत है कि आप यहां न केवल उत्सव में हिस्सा ले सकते हैं बल्कि तस्वीरें भी ले सकते हैं।