Barbie Box: हाल के दिनों में इंटरनेट पर गिबली ट्रेंड की जबरदस्त धूम रही, लेकिन गिबली ट्रेंड के बाद अब ‘एआई बार्बी बॉक्स ‘ ट्रेंड इंटरनेट पर काफी पॉपुलर हो रहा है। आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की मदद से परसनालइज्ड बार्बी बॉक्स बनाने वाला यह ट्रेंड लड़कियों के बीच ज्यादा लोकप्रिय है।
एआई बार्बी बॉक्स फन और क्रिएटिविटी का मिश्रण है। इसके माध्यम से अपनी पर्सनालिटी के हिसाब से अपनी फोटो को बार्बी डॉल के रूप मे बनाते हैं। इसकी सबसे खास बात यह है कि बार्बी डॉल एक क्यूट प्लास्टिक बॉक्स मे आती है। जिसे देखकर ऐसा लगता है की इसे अभी अभी किसी खिलौने की दुकान से खरीद कर लाए हों।
एआई बार्बी बॉक्स का चलन इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि यह लोगों को बार्बी डॉल के रूप में खुद का एक मजेदार, परसनालइज्ड बार्बी बॉक्स बनाने की सुविधा देता है। यह फन, क्रिएटिव, एक्सेसरीज़ और नामों के माध्यम से पर्सनल टच देता है।
वक्फ कानून के विरोध में जल उठा पश्चिम बंगाल, मुर्शिदाबाद में पुलिस पर पथराव, BSF बुलानी पड़ी