Inkhabar

स्किन केयर रूटीन में ये गलतियां कर देंगी आपका रंग फीका

नई दिल्ली, स्किन चमकदार हो ग्लो करे ये किसको नहीं चाहिए होता. चाहे रंग कैसा भी हो अगर आपकी त्वचा सेहतमंद है तो वो जरूर चमकदार और साफ़ होगी. लेकिन कई बार हम जानें अनजाने में ऐसी गलतियां कर देते हैं जिस कारण हमारी त्वचा अपना निखार खो बैठती है. अगर आप भी ऐसा नहीं […]

face routine
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2022 20:47:30 IST

नई दिल्ली, स्किन चमकदार हो ग्लो करे ये किसको नहीं चाहिए होता. चाहे रंग कैसा भी हो अगर आपकी त्वचा सेहतमंद है तो वो जरूर चमकदार और साफ़ होगी. लेकिन कई बार हम जानें अनजाने में ऐसी गलतियां कर देते हैं जिस कारण हमारी त्वचा अपना निखार खो बैठती है. अगर आप भी ऐसा नहीं चाहते तो भूल कर भी इस तरह की गलतियां ना करें जो आज हम आपको बताने वाले हैं.

 

क्या हैं वो दो गलतियां?

स्किन केयर एक्सपर्ट्स की मानें तो जिनकी स्किन ड्राई होती है उन्हें ऑयली प्रोडक्ट का उपयोग करना चाहिए, वहीं जिनकी तैलीय त्वचा के लिए हमेशा वॉटर या पाउडर बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना बेस्ट माना गया है. ऐसे में हम कई बार लोग गलत प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर लेते हैं जिससे त्वचा अपना असल ग्लो हासिल नहीं कर पाती. इतना ही नहीं इस कारण काफी नुकसान भी उठाना पड़ता है.

-बार-बार चेहरा धोने से बचें

अगर आपको भी बार-बार अपना चेहरा धोने की आदत है तो इसे जरूर बदल लें. कुछ लोग एक दिन में कई बार अपने चेहरे को धोते है पर ये हानिकारक भी हो सकता है. एक दिन में केवल दो बार चेहरे को धोना काफी माना जाता है. एक्सपर्ट भी यही सलाह देते हैं. अधिक चेहरा धोने से फेस पर मौजूद नैचुरल ग्लो खत्म होने लगता है इसके अलावा चेहरा रूखा और ड्राई भी हो जाता है. इसके अलावा हमेशा फेस धोने के बाद मॉइस्चराइजर लगाएं।

-होम रेमेडी पर विशेष ध्यान

घरेलु नुस्खे अच्छे माने जाते हैं. लोग इसे बेझिझक अपनाते भी हैं. घर में बने फेस पैक, क्रीम आदि इसका उदाहरण है. लेकिन कई बार इससे चेहरे पर दाग-धब्बे, पिंपल्स जैसे कील-मुंहासे होने लगते है ऐसे में किसी भी चीज़ का अपने चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले ये जान लें कि क्या ये आपके स्किन को सूट कर रहा है या नहीं, साथ ही क्या ये आपकी स्किन टाइप के लिए सही है. नहीं तो ये आपके चेहरे को नुकसान पहुंचा सकता है.

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया