Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Beauty Tips: क्या आपको भी नहीं आता मेकअप करना तो अपनाएं ये आसान तरीके, बदल जायेगा पूरा लुक

Beauty Tips: क्या आपको भी नहीं आता मेकअप करना तो अपनाएं ये आसान तरीके, बदल जायेगा पूरा लुक

नई दिल्ली: महिलाएं व लड़किया अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन ऐसा जरुरी नहीं कि हर किसी का लुक मेकअप से निखरकर आए. दरअसल, मेकअप करते समय आपको कई तरह की बातों का ध्यान रखना पड़ता है। ऐसे में कई सारी लड़कियां ऐसी होती है. चलिए आपको बता दें […]

Beauty Tips: क्या आपको भी नहीं आता मेकअप करना तो अपनाएं ये आसान तरीके, बदल जायेगा पूरा लुक
inkhbar News
  • Last Updated: August 13, 2022 21:01:00 IST

नई दिल्ली: महिलाएं व लड़किया अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन ऐसा जरुरी नहीं कि हर किसी का लुक मेकअप से निखरकर आए. दरअसल, मेकअप करते समय आपको कई तरह की बातों का ध्यान रखना पड़ता है। ऐसे में कई सारी लड़कियां ऐसी होती है. चलिए आपको बता दें कि मेकअप करना इतना भी मुश्किल नहीं है, जितना हमें लगता है। अगर आपको मेकअप किट के बारे में सही जानकारी है तो आप बेहद आसानी से और बिना किसी परेशानी से मेकअप कर सकती हैं। इसके लिए कुछ आसान तरीके हैं जो आपकी काफी मदद कर सकते हैं।

टोनर व मॉइश्चराइजर का करें इस्तेमाल

मेकअप करने से पहले आप अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर या लोशन जरूर लगाएं। इसके लिए आपके मेकअप किट में अच्छी क्वालिटी का मॉइश्चराइजर एंड सीरम होना ज़रूरी है। इसक लिए आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से किसी अच्छे ब्रांड का माइश्चराइजर खरीद सकती हैं। इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे पर पसीना नहीं आएगा।

फेस पाउडर लगाएं

इसके बाद कोई अच्छी कंपनी का बेबी सीसी क्रीम अप्लाई करें। आपको बता दें कि बेबी सीसी क्रीम आपके चेहरे पर ग्लो लाकर मेकअप लुक देने में सहायक होती है। बेबी सीसी क्रीम लगाने के बाद आप अपने चेहरे पर फेस पाउडर जरूर लगाएं। ये सब करने के बाद आप अपने आंखों पर आईलाइनर जरूर लगाएं, क्योंकि आईलाइनर आपके पूरे चेहरे में चमक लाता है और इससे आपकी आंखें भी बेहद खूबसूरत लगती है।

स्मोकी आई मेकअप करें

आजकल स्मोकी आई मेकअप काफी चलन में है। आप डार्क ग्रे आईशैडो आंखों की ऊपरी आईलिड पर लगाकर इसे अच्छी तरह से स्मज करें। इसके बाद आप अपनी कट क्रीज़ के निचे लैशलाइन पर आईलाइनर लगाएं। फिर स्मजर ब्रश या आई बड की मदद से ब्लैक आईलाइनर को भी अच्छी तरह स्मज कर लें।

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?