Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Beauty Tips: 40 के बाद भी दिखना चाहती हैं जवां, तो इस शेप में बनवाएं Eyebrows!

Beauty Tips: 40 के बाद भी दिखना चाहती हैं जवां, तो इस शेप में बनवाएं Eyebrows!

नई दिल्ली: जवां दिखना किसकी चाहत नहीं होती और जवां दिखने के लिए लोग क्या कुछ जतन नहीं करते. चेहरे की त्वचा का ध्यान रखते हैं. पार्लर जाते हैं, फेशियल एंड मसाज करवाते है. इसके अलावा महंगे प्रोडक्ट्स भी यूज करते हैं. अपनी स्किन पर टाइम और पैसे इंवेस्ट करना सही है. लेकिन थोड़ा ध्यान […]

Beauty Tips: 40 के बाद भी दिखना चाहती हैं जवां, तो इस शेप में बनवाएं Eyebrows!
inkhbar News
  • Last Updated: July 26, 2022 18:09:04 IST

नई दिल्ली: जवां दिखना किसकी चाहत नहीं होती और जवां दिखने के लिए लोग क्या कुछ जतन नहीं करते. चेहरे की त्वचा का ध्यान रखते हैं. पार्लर जाते हैं, फेशियल एंड मसाज करवाते है. इसके अलावा महंगे प्रोडक्ट्स भी यूज करते हैं. अपनी स्किन पर टाइम और पैसे इंवेस्ट करना सही है. लेकिन थोड़ा ध्यान स्किन के अलावा आपको अपनी Eye Brow पर भी देना चाहिए. सही शेप और सही तरीके से मेंटेन की गई Eye Brow आपकी उम्र को कम दिखा सकती है. आपके लुक को आपकी असल उम्र के मुकाबले काफी हद तक यंग दिखा सकती है. इसलिए बढ़ती उम्र में आप अपनी स्किन के साथ साथ आई ब्रो पर भी थोड़ा ध्यान दें और फर्क महसूस करें.

मोटी रखें Eye Brow

अगर आप अपनी Eye Brow पहले से पतली बनवाती आ रही हैं तो अब इस स्टाइल थोड़ा बदलिए. चालीस पार करने के बाद Eye Brow को थोड़ी थिक रख कर आप जवां लुक हासिल कर सकती हैं. चालीस की उम्र पार करने के बाद ज्यादातर ब्यूटिशियन्स भी पतली आई ब्रो रखने की सलाह नहीं देते है.

नेचुरल शेप रखें

Eye Brow का शेप आप कभी किसी और से इंस्पायर होकर न बनवाएं. आपकी Eye Brow चेहरे पर वैसी ही अच्छी लगेगी जैसी वो नेचुरली है. खासतौर से आपकी बढ़ती उम्र में Eye Brow जितनी नेचुरल शेप में होंगी चेहरा उतना ही ज्यादा खूबसूरत नजर आएगा. वैस भी हर शेप के चेहरे के हिसाब से ही Eye Brow का शेप भी अच्छा लगता है. इसलिए नकल करके अक्ल गंवाने से कोई फायदा नहीं।

ब्राउन Eye Brow पेंसिल करें यूज

Eye Brow को जबरन ज्यादा काला दिखाने की कोशिश न करें. खासतौर से बढ़ती उम्र में आप ब्लैक Eye Bro पैंसिल यूज करने से Eye Brow के बीच ज्यादा सख्त लाइन्स नजर आ सकती हैं. अच्छा ये है कि ब्लैक की जगह आप ब्राउन कलर की पेंसिल यूज करें. जो आपकी Eye Brow को नेचुरल लुक देगी.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags