Inkhabar

Propose Day पर प्यार के इज़हार में ऐसी नादानियाँ मत करना!

नई दिल्ली: वैलेंटाइन वीक 2023 (Valentines Week 2023) की शुरुआत हो चुकी है और आज इस रोमांटिक इवेंट का दूसरा दिन है। आपको बता दें, आज प्रपोज डे है। ये बात तो हर किसी को मालूम है कि प्यार में अपने जज़्बातों का इज़हार करना किस क़दर ज़रूरी हो जाता है। प्यार का इज़हार करने […]

Propose Day पर प्यार के इज़हार में ऐसी नादानियाँ मत करना!
inkhbar News
  • Last Updated: February 8, 2023 15:28:39 IST

नई दिल्ली: वैलेंटाइन वीक 2023 (Valentines Week 2023) की शुरुआत हो चुकी है और आज इस रोमांटिक इवेंट का दूसरा दिन है। आपको बता दें, आज प्रपोज डे है। ये बात तो हर किसी को मालूम है कि प्यार में अपने जज़्बातों का इज़हार करना किस क़दर ज़रूरी हो जाता है। प्यार का इज़हार करने या अपने रूठे हुए लवर को मनाने का यह रोमांटिक समय है। अगर कोई कपल किसी खास दिन रिश्ते की शुरुआत करने वाला है तो यह वक़्त उनके लिए बेहद ख़ास होता है।

 

होने वाले लवर को या फिर अपने रूठे हुए प्रेमी को बड़ा सरप्राइज देना बेहद ही ख़ास होता है, लेकिन इसी बीच ऐसा भी हो सकता है कि आपको प्यार का इज़हार करने के बारे में ज़्यादा मालूम न हो। दरअसल कई मर्तबा लोग अपने प्रेमी के आगे अपना इश्क़ ज़ाहिर करने में अक्सर ऐसी गलतियाँ कर बैठते हैं, जिससे रोमांटिक माहौल एकदम ही खराब हो जाता है। ऐसे में आज Propose Day के मौके पर हम आपको Propose Day की इन्हीं गलतियों से रूबरू करवाने वाले हैं।

 

1. मौका तलाशें

Inkhabar

अक्सर लोग किसी अपने प्यार का इज़हार और किसी खास मौके को एक साथ ही मनाने की गलती कर बैठते हैं। आपको बता दें, जिससे आप अपने प्यार का इज़हार करने वाले हैं उसे आपका ये तरीका पसंद न आए और आपका प्रपोजल खराब चला जाए। ऐसे में आप अलग से सिर्फ़ अपने प्रेमी/प्रेमिका के लिए डेट प्लान करें, जहाँ पर आप दोनों के अलावा न कोई तीसरा शख्स मौजूद हो न कोई तीसरी बात!

2. दिल की करें बयां

Inkhabar

अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड या अपने लवर को मनाना चाहते हैं तो आपको मैसेजेस या गिफ्ट्स के जरिये उसे अपने अपने दिल की बात को जाहिर करना चाहिए। अगर आप चाहते हैं कि आपकी लवर आपको ज्यादा तवज्जो दे तो आप उनके दिल के आगे अपने प्यार का इज़हार जरूर करें। आप पहले से कुछ सोच कर न जाएँ बल्कि अपने दिल की बातों को जस-के-तस बयां कर दें।

 

3. पुरानी यादें करें ताजा

Inkhabar

जाहिर सी बात है कि आपने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ काफी सारे कीमती पल बिताए होंगे। ऐसे में उन हसीन लम्हों को याद दिलाने से कई बार बात बन जाती है। ऐसे में अपने प्यार का इज़हार करते वक़्त आप अपनी गर्लफ्रेंड या अपने लवर के साथ बिताए खूबसूरत पलों को ज़रूर याद करें। इससे आपका लवर ज़रूर इम्प्रेस हो जाएगा।

 

4. रोमांटिक डेट का प्‍लान

Inkhabar

सरप्राइज और गिफ्ट्स ऐसी चीज है, जो सभी को बेहद पसंद आती है। ऐसे में अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड या अपने लवर को प्यार जाहिर करने के लिए कुछ सरप्राइज देंगे तो आपका काम बन जाएगा। इसके लिए आप अपनी गर्लफ्रेंड को कहीं रोमांटिक डेट पर भी ले जा सकते हैं। ऐसे यादगार लम्हें अक्सर आपके लवर को ख़ुश करने का काम करेंगे।

 

5. प्यार के दो शब्द

Inkhabar

आपको बता दें, आप अपने प्यार और दिल के हाल का इज़हार करते वक़्त ये नादानी न करें कि आप चुपचाप शांत रहे। अपनी गर्लफ्रेंड या अपने लवर को दो शब्द बोलना उसे स्पेशल फील करा सकता है पर ये भी ख़ास ध्यान रखें कि आपका हाल-ए-दिल ज़्यादा बड़ा और बोरिंग न हो।

 

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक