Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • ब्रेकअप के बाद भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं आएगा आपका एक्स वापिस

ब्रेकअप के बाद भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं आएगा आपका एक्स वापिस

नई दिल्ली: किसी भी रिश्तें में छोटी-मोटी बात पर लड़ाई होना एक आम बात है. ऐसी ही लड़ाई कभी-कभी बड़े झगड़े का रूप ले लेती है. इसी के चलते कई बार रिश्ते में ब्रेकअप की सिचुएशन पैदा हो जाती है. ऐसे समय में अगर रिश्तें को न संभाला जाए तो आपका रिश्ता बिखर के टूट […]

ब्रेकअप के बाद भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं आएगा आपका एक्स वापिस
inkhbar News
  • Last Updated: July 20, 2022 21:44:32 IST

नई दिल्ली: किसी भी रिश्तें में छोटी-मोटी बात पर लड़ाई होना एक आम बात है. ऐसी ही लड़ाई कभी-कभी बड़े झगड़े का रूप ले लेती है. इसी के चलते कई बार रिश्ते में ब्रेकअप की सिचुएशन पैदा हो जाती है. ऐसे समय में अगर रिश्तें को न संभाला जाए तो आपका रिश्ता बिखर के टूट जाता है. इसी दौरान अगर आप कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं तो वापस से पैचअप होने में कई दिक्कत का कारण बनती हैं.कई लोग ब्रेकअप होने के बाद जल्दबाजी में कई ऐसे कदम उठा लेते हैं जिससे रिश्ते में वापस आने का रास्ता बिल्कुल बंद हो जाता है. ऐसे में आज हम बताएंगे कि आपको ब्रेकअप के बाद किन गलतियों को करने से बचना चाहिए?.

ब्रेकअप के बाद इन गलतियों को करने से बचें-

बहस न करें

कई बार लोग रिश्ते को बचाने के लिए पार्टनर के आगे गिड़गिड़ाने और उससे बहस करने लग जाते हैं. आपकी ये आदत रिश्ते को सुधारने से तो रही बल्कि खराब जरूर कर सकती है. ऐसे में पार्टनर को सोचने के लिए थोड़ा समय दें. उनके गुस्से को शांत हो जाने दें. और खुद न बात करके किसी कॉमन दोस्त के जरिए बात करने की कोशिश करें. वहीं ध्यान रखें कि उन्हें बदलने की कोशिश बिल्कुल न करें.

पैचअप के लिए पीछे न पड़े –

कई बार लोग ब्रेकअप होते ही अपने साथी को फोन/कॉल करके मैसेज करके या ऑफिस या कॉलेज के बाहर पहुंचकर काफी परेशान करना शुरू कर देते हैं. ये बातें आपके पार्टनर को आपसे दूर ले जाती हैं. बता दें आपके साथी को ये सभी चीजें इरिटेट भी कर सकती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और आम जानकारियों पर दी गई है. इसे अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें. इनख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?