Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • गर्मियों में जरूर पिएं पान के पत्तों का पानी, मिलेगी इन समस्याओं से राहत

गर्मियों में जरूर पिएं पान के पत्तों का पानी, मिलेगी इन समस्याओं से राहत

गर्मियों में लोग कई तरह के ड्रिंक्स का सेवन करते है जो शरीर के लिए फायदेमंद होती है। गर्मियों में राहत पाने के लिए पान के पत्तों का पानी भी बेहतरीन ड्रिंक्स में से एक है।

Paan Benefits In Summers
inkhbar News
  • Last Updated: April 26, 2025 14:46:59 IST

Paan Benefits In Summers: गर्मियों में शरीर को डेटॉक्स करने और ठंडा रखने की जरूरत होती है। गर्मियों में लोग कई तरह के ड्रिंक्स का सेवन करते है जो शरीर के लिए फायदेमंद होती है। गर्मियों में राहत पाने के लिए पान के पत्तों का पानी भी बेहतरीन ड्रिंक्स में से एक है। पान को सिर्फ स्वाद या परंपरा से जोड़ा जाता है, लेकिन आयुर्वेद में पान को औषधीय गुणों से भरपूर माना गया है। गर्मियों में रोजाना पान का पानी पीने से कई परेशानियों से छुटकारा मिलता है।

पान के पत्तों का पानी पीने के फायदे

जोड़ो के दर्द से आराम- पान के पत्तो में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होता हैं जो जोड़ो के दर्द को आराम देता है और साथ ही सुजन कम होती है।

पाचन तंत्र रहेगा दुरुस्त- पान के पत्तो में यूगेनोल और कार्वाक्रोल जैसे तत्व पाचन को सुधरते है। जिससे गैस,अपच और पेट फूलने की समस्या में काफी राहत मिलती है।

शुगर कंट्रोल- पान के पत्तो का पानी ब्लड शुगर को बैलेंस करने में मदद करता है।

मुंह की बदबू कम- पान में एंटीबैक्टीरियल गुण होता है, जिससे मुंह की बदबू, मसूड़ों की सूजन और मुंह के छालों में आराम मिलता है।

बॉडी डेटॉक्स- पान का पानी शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकलने में मदद करता है। पान का पत्ता किडनी और लिवर के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है।

 

अभी के अभी कुछ करो वरना यही जहर खाकर मरूंगी…बॉर्डर पर पहुंचकर धमकी देने लगी पाकिस्तानी महिलाएं

आर्मी ने ब्लास्ट से उड़ाया 6 आतंकियों का घर, 500 से ज्यादा बांग्लादेशी घुसपैठियों पर एक्शन

Tags