Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • अच्छी और सुकून की नींद के लिए अपनाएं ये 5 योगासन, समस्या भागेगी कोसों दूर

अच्छी और सुकून की नींद के लिए अपनाएं ये 5 योगासन, समस्या भागेगी कोसों दूर

आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या बेहद आम हो गई है। कई लोग रातभर करवटें बदलते रहते हैं, लेकिन गहरी और सुकून भरी नींद नहीं ले पाते। अच्छी नींद न सिर्फ हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित करती है, बल्कि मानसिक शांति और ऊर्जा के लिए भी बेहद जरूरी है।

Yoga poses for better sleep
inkhbar News
  • Last Updated: December 24, 2024 23:07:31 IST

नई दिल्ली : नींद की कमी से हमारा किसी भी चीज पर ध्यान केंद्रित करना भी मुश्किल हो जाता है, इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है और मानसिक स्वास्थ्य पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ सकता है। ऐसे में इसका प्राकृतिक और आसान समाधान ढूंढना जरूरी हो जाता है। आज हम आपको ऐसे 5 योगासनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको अच्छी और सुकून भरी नींद लाने में मदद कर सकते हैं।

1. बालासन

रात में अच्छी नींद लाने के लिए बालासन बेहद फायदेमंद है। यह आसन दिमाग को शांति प्रदान करता है और तनाव को कम करता है। सोने से पहले आपको घुटनों के बल बैठना है और अपने शरीर को आगे की ओर झुकाकर माथे को ज़मीन पर लगाना है। इसके बाद अपनी बाहों को आगे की ओर फैलाएँ और गहरी साँस लें। आपको इस आसन को 1-2 मिनट तक करना है। ऐसा करने के बाद आपको खुद ही फर्क नज़र आएगा।

2. विपरीत करणी

यह आसन शरीर की थकान को दूर करता है और रक्त संचार को बेहतर बनाता है। इसके लिए आपको दीवार के पास लेटना है और अपने पैरों को सीधा ऊपर की ओर रखना है। फिर अपनी बाहों को शरीर के बगल में रखें और गहरी साँस लें। ऐसा 5-10 मिनट तक करें। इससे आपकी नींद में काफी सुधार हो सकता है।

3. शवासन

यह आसन भी आपकी नींद को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। इस आसन से आपका शरीर और दिमाग आराम पा सकता है। इस आसन को करने के लिए सबसे पहले पीठ के बल लेट जाएँ और अपने हाथ-पैर ढीले छोड़ दें। इसके बाद अपनी आँखें बंद करके गहरी साँस लें। इस आसन को 5-10 मिनट तक करें।

4. सुप्त बद्धकोणासन

इस आसन को करने से शरीर को आराम मिलता है और मानसिक शांति भी मिलती है। इसके लिए पीठ के बल लेट जाएं और अपने पैरों को तितली की तरह फैला लें। अपनी हथेलियों को ज़मीन पर रखें और गहरी सांस लें। इसे 3-5 मिनट तक करें।

5. अनुलोम-विलोम प्राणायाम

यह एक तरह का प्राणायाम है जो दिमाग को शांत करता है और अच्छी नींद लाने में मदद करता है। इसे करना भी बहुत आसान है। इसके लिए आपको बस आरामदायक स्थिति में बैठना है और अपनी एक नाक को बंद करके दूसरी नाक से सांस लेनी है, फिर इसे बदलते रहना है। इसे 5-7 मिनट तक करें। जिसके बाद आपको कुछ ही दिनों में खुद ही फर्क दिखने लगेगा।

यह भी पढ़ें :-

IIT दिल्ली के छात्रों के लिए खुशखबरी, AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू हुआ

राजस्थान में निकली सरकारी नौकरी की भर्ती,जेल प्रहरी के 803 पदों पर करें आवेदन

Look Back 2024 : इस साल Startups ने शेयर बाजार में मचाई धूम, 29,000 करोड़ रुपये जुटाए

क्रिसमस को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी एडवाइजरी, रूट किये गए डायवर्ट

Look Back 2024 : लीप ईयर से ज्यादा 2024 बना पेपर लीक ईयर

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल के घर गूंजी किलकारी, बने बेटे के पिता

राहुल गांधी पहुंचे सब्जी मंडी, बोले 40 रुपये किलो वाला लहसुन 400 रुपये में बिक रहा, सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही