Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Ghost Call के होंगे सैकड़ों फायदे, स्मार्ट तरीके से करें इस्तेमाल

Ghost Call के होंगे सैकड़ों फायदे, स्मार्ट तरीके से करें इस्तेमाल

कल्पना करें कि आप किसी पुराने परिचित से मिले हैं और बातचीत असहज हो रही है। ऐसे में घोस्ट कॉल आपको उस स्थिति से बाहर निकलने का बहाना दे सकता है।

Ghost Call
inkhbar News
  • Last Updated: February 5, 2025 22:59:12 IST

नई दिल्ली: क्या आपको कभी ऐसा कॉल आया है जिसमें फोन की घंटी बजती है लेकिन उठाने पर कोई जवाब नहीं मिलता? इसे घोस्ट कॉल कहते हैं। कई बार टेलीमार्केटिंग कंपनियां और स्कैमर्स यह जांचने के लिए इस तरह के कॉल करते हैं कि नंबर एक्टिव है या नहीं। लेकिन, इस फीचर का स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करके आप इसे अपने फायदे के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

घोस्ट कॉलिंग का इस्तेमाल

कल्पना करें कि आप किसी पुराने परिचित से मिले हैं और बातचीत असहज हो रही है। ऐसे में घोस्ट कॉल आपको उस स्थिति से बाहर निकलने का बहाना दे सकता है। इसी तरह, अगर आप किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए व्यस्त होने का दिखावा करना चाहते हैं, तो यह फीचर आपके लिए बहुत मददगार हो सकता है।

घोस्ट कॉलिंग फीचर

ट्रूकॉलर जैसे कई ऐप इस फीचर को देते हैं। हाल ही में ट्रूकॉलर ने iPhone यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया, जिससे यह फीचर iOS और Android दोनों पर आसानी से काम करता है। हालांकि, यह फीचर सिर्फ प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए ही उपलब्ध है, यानी इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देने होंगे।

ट्रूकॉलर पर आप सिर्फ अपने नंबर पर ही घोस्ट कॉल कर सकते हैं, लेकिन आपको इसे कस्टमाइज करने की सुविधा मिलती है। आप घोस्ट कॉल करने वाले का नाम, नंबर और यहां तक ​​कि प्रोफाइल फोटो भी जोड़ सकते हैं, ताकि यह असली कॉल लगे। साथ ही, आप इसे शेड्यूल भी कर सकते हैं, जिससे यह और भी असली लगेगा।

 कैसे सेट करें

ट्रूकॉलर ऐप खोलें और घोस्ट कॉल ऑप्शन चुनें।

कॉल करने वाले का नाम, फ़ोन नंबर और (यदि चाहें तो) प्रोफ़ाइल फ़ोटो दर्ज करें।

कॉल को तुरंत आने के लिए शेड्यूल करें या इसे 10 सेकंड, 1 मिनट, 5 मिनट या 30 मिनट के बाद आने दें।

फिलहाल, आप एक बार में केवल एक घोस्ट कॉल शेड्यूल कर सकते हैं।

जब भी आपको किसी असहज स्थिति से बचने की ज़रूरत हो, तो यह सुविधा एक बढ़िया समाधान हो सकती है।

 

 

यह भी पढ़ें :-

बच्चों के सिर पर ये घरेलू नुस्खे से निकाले जूं, नहीं होगी कोई दिक्क्त, जल्द अपनाएं

WhatsApp पर आया मजेदार अपडेट, अब ऐसे पूछ सकेंगे सवाल

बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, रोज करेंगे 27 करोड़ का निवेश

विजय माल्या पहुंचे कर्नाटक हाईकोर्ट, मांगा बैंकों में वसूली का ब्योरा