Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • शादी से पहले Google पर सबसे ज्यादा ये चीजें सर्च करती हैं लड़कियां! मर्दों को जरूर मालूम होना चाहिए

शादी से पहले Google पर सबसे ज्यादा ये चीजें सर्च करती हैं लड़कियां! मर्दों को जरूर मालूम होना चाहिए

नई दिल्ली: लड़का हो या लड़की शादी के बाद किसी के भी जीवन में अचानक से एक बड़ा बदलाव आता है. खासतौर से किसी लड़की की जिंदगी तो एकदम से बदल ही जाती है. इतना ही नहीं, लड़कियों के मन में शादी को लेकर एक अलग सा डर होता है. ऐसे में शादी से पहले […]

शादी से पहले Google पर सबसे ज्यादा ये चीजें सर्च करती हैं लड़कियां! मर्दों को जरूर मालूम होना चाहिए
inkhbar News
  • Last Updated: July 14, 2022 19:18:44 IST

नई दिल्ली: लड़का हो या लड़की शादी के बाद किसी के भी जीवन में अचानक से एक बड़ा बदलाव आता है. खासतौर से किसी लड़की की जिंदगी तो एकदम से बदल ही जाती है. इतना ही नहीं, लड़कियों के मन में शादी को लेकर एक अलग सा डर होता है. ऐसे में शादी से पहले कई बार लड़कियां Google पर अजीबोगरीब चीजें सर्च कर लेती हैं.

Google पर ये चीजें सर्च करती हैं लड़कियां

शादी से पहले लड़कियां, लड़कों के मुकाबले ज्यादा उत्साहित होती हैं. इसी जल्दबाजी में लड़कियां Google पर कई अजीबोगरीब चीजें सर्च कर बैठती हैं. Google पर शादी से पहले लड़कियां कपड़ों और लुक के बारे में जमकर सर्च करती हैं. इसके अलावा Google पर लड़कियां ये भी सर्च करती हैं कि शादी के बाद उनका पहनावा कैसा होना चाहिए. शादी होने के बाद लड़कियों के पहनावे और स्टाइलिंग में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलता है.

शादी करने की सही उम्र

लड़कियां अपनी शादी को लेकर काफी बेसब्री से इंतजार करती हैं. खासकर वो Google से ये सवाल पूछती हैं कि शादी करने की सही उम्र क्या होती है. लड़कियों के मन में शादी से पहले ये सवाल रहता है कि कहीं वो अभी शादी करके जल्दबाजी तो नहीं कर रही हैं. उनके मन में ये सवाल हमेशा रहता है कि कहीं वो शादी करने के लिए अभी कम उम्र तो नहीं हैं.

पति को खुश कैसे रखें

लड़कियां शादी से पहले अक्सर इस चिंता में रहती हैं कि नए घर जाकर उनको कैसा महसूस होगा. इतना ही नहीं, उनके मन में सवाल रहता है कि वो नए घर में खुद को ढाल भी पाएंगी या नहीं. इसी के चलते वो Google पर ये भी सर्च करती हैं कि पति को शादी के बाद खुश कैसे रखा जाए. इसके अलावा लड़कियां मैरिज लाइफ को लेकर भी Google से सवाल पूछती हैं.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags