Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • बरसात के मौसम में बाल हो रहे हैं रूखे, इस तरह रखें ख्याल, हो जायेंगे शाइनी

बरसात के मौसम में बाल हो रहे हैं रूखे, इस तरह रखें ख्याल, हो जायेंगे शाइनी

नई दिल्ली: हर लड़की की चाहत होती है कि उसके लंबे, घने और मुलायम बाल हो, लेकिन मौसम बदलने पर हमें को बालों से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. खासकर बारिश के मौसम में बाल अधिक रूखे और बेजान से हो जाते हैं. इतना ही नहीं कई लोगों को डैंड्रफ, स्कैल्प इन्फेक्शन […]

hair
inkhbar News
  • Last Updated: July 11, 2022 21:57:16 IST

नई दिल्ली: हर लड़की की चाहत होती है कि उसके लंबे, घने और मुलायम बाल हो, लेकिन मौसम बदलने पर हमें को बालों से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. खासकर बारिश के मौसम में बाल अधिक रूखे और बेजान से हो जाते हैं. इतना ही नहीं कई लोगों को डैंड्रफ, स्कैल्प इन्फेक्शन जैसी परेशानी का सामना भी करना पड़ता. इसलिए मानसून में बालों को ज्यादा देखभाल की जरूरत पड़ती है. चलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप बरसात में अपने बालों की देखभाल कर सकते हैं.

बरसात में इस तरह करें बालों की देखभाल-

सही कंघी का इस्तेमाल-

बरसात के मौसम में बाल अकसर गीले हो जाते हैं. इससे आपके बाल रूखे, बेजान और उलझने लगते हैं. ऐसे में बालों को सुलझाने के लिए सहीं कंघी या ब्रश का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है. इसके लिए आप बड़े ब्रश वाली कंघी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे बाल जल्दी टूटेंगे नहीं और जल्दी सुलझ जायेंगे. लेकिन कभी भी आपको गीले बालों में कंघी नहीं करनी चाहिए. इससे आपके बाल कमजोर होकर टूट सकते हैं.

नारियल का तेल लगाएं-

बरसात के मौसम में हेयर केयर रुटीन में आपको नारियल तेल भी जरूर शामिल करना चाहिए. इसके लिए आप रात के समय नारियल का तेल बालों पर लगा लें. सुबह उठकर बालों को शैम्पू से धो लें. नारियल का तेल बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाता है. अगर आपके पास इतना समय नहीं है तो आप नहाने से आधा घंटा पहले तेल लगाकर बाल धो सकते हैं.

बालों को शैंपू के बाद कंडीशन करें-

बरसात में बाल जल्दी गंदे व चिपचिपे हो जाते हैं. ऐसे में इन्हें रेगुलर शैंपू के बाद कंडीशन करने की जरूरत होती है. इसके लिए आप सर्कुलर मोशन में बालों और स्कैल्प पर शैपू से मसाज करें. इसके बाद आप बालों पर कंडीशनकर भी जरूर लगाएं और धो लें.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?