Inkhabar

अंडे और ऑलिव ऑयल से बनाये हेयर मास्क, मिलेंगे गजब के फायदे

नई दिल्ली: बाल हमारी खूबसूरती का एक अहम हिस्सा हैं. सभी को चमकदार व मुलायम बाल पसंद आते है. ऐसा शायद ही कोई हो जिसे गंजापन पसंद हो. ऐसे में ख़राब लाइफस्टाइल और खानपान ठीक न होने के चलते इन दिनों ज्यादातर लोग बालों की समस्याओं से परेशान हैं. बालों का झड़ना, टूटना, कमजोर बाल […]

अंडे और ऑलिव ऑयल से बनाये हेयर मास्क, मिलेंगे गजब के फायदे
inkhbar News
  • Last Updated: July 13, 2022 21:34:15 IST

नई दिल्ली: बाल हमारी खूबसूरती का एक अहम हिस्सा हैं. सभी को चमकदार व मुलायम बाल पसंद आते है. ऐसा शायद ही कोई हो जिसे गंजापन पसंद हो. ऐसे में ख़राब लाइफस्टाइल और खानपान ठीक न होने के चलते इन दिनों ज्यादातर लोग बालों की समस्याओं से परेशान हैं. बालों का झड़ना, टूटना, कमजोर बाल जैसी समस्याएं इन दिनों बेहद आम है. ऐसे में बालों की सही देखभाल करना बहुत जरूरी है. वहीं ज्यादातर लोग बालों पर तरह-तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इनमें ऐसे केमिकल होते हैं जो आपकी समस्या को और ज्यादा बढ़ाने का काम करते हैं. ऐसे में हम आज आपको अंडे और ऑलिव ऑयल के नेचुरल हेयर मास्क के फायदों के बारे में बताएंगे जिससे आपके बालों को कई सारे फायदे मिलेंगे।

बालों के लिए अंडे और ऑलिव ऑयल हेयर मास्क के फायदे-

बालों का झड़ना कम करता है-

आपको बता दें, यह हेयर मास्क आपके बालों को मजबूती देने में मदद करता है. ऑलिव ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं वहीं अंडे में मौजूद प्रोटीन बालों की ग्रोथ में मदद करता है.

ड्राई हेयर ठीक करता है-

इस हेयर मास्क के इस्तेमाल से बालों को मॉइस्चर और नेचुरल ऑयल प्रदान करने में मदद मिलती है. इतना ही नहीं, यह बालों के लिए नैचुरल मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है. साथ ही इससे आपके बालों को पर्याप्त मात्रा में पोषण प्रदान करने में मदद मिलती है.

कैसे बनाएं एग और ऑलिव यॉयल का हेयर मास्क-

अंडा और ऑलिव ऑयल का हेयर मास्क बनाना बेहद ही आसान है. आपको बस एक एग लेना है और इसमें दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिक्स कर लें. अब आपका हेयर मास्क तैयार है. इसका इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है. इसे बालों पर 1 घंटे लगा कर शैम्पू एंड कंडिशनर कर लें.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?