नई दिल्ली: सर्दियों का मौसम बालों पर बुरा असर डाल सकता है। हवा में मौजूद अतिरिक्त नमी बालों को बेजान, उलझा हुआ और उनकी चमक को कम कर सकती है। ऐसे में इस मौसम में बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखने के लिए खास देखभाल जरूरी हो जाती है। आइए जानते है कुछ आसान उपाय जो आपके बालों को इस मौसम में भी खूबसूरत बनाए रखेंगे।
कोहरे के कारण बाल ड्राई और उलझे हुए हो सकते हैं। इससे बचने के लिए हर हफ्ते डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट अपनाएं। लीव इन कंडीशनर का इस्तेमाल करने से आपके बालों को नमी मिलेगी और बालों के उलझने की समस्या भी दूर हो जाएगी। साथ ही यह बालों को मुलायम और सुलझा हुआ बनाए रखने में मदद करेगा।
बालों को स्टाइल करने से पहले गीले बालों पर एंटी-फ्रिज सीरम या स्टाइलिंग क्रीम लगाएं। ये प्रोडक्ट नमी से लड़ने और बालों को स्मूथ बनाए रखने में मदद करते हैं। आर्गन ऑयल जैसे हल्के तेल बालों को चमकदार और मुलायम बना सकते हैं।
बार-बार बाल धोने से उनके प्राकृतिक तेल खत्म हो सकते हैं, जिससे वे रूखे और कमजोर हो सकते हैं। अपने बालों के प्रकार के अनुसार हर दूसरे दिन या जरूरत पड़ने पर ही धोएं। बालों को तरोताजा रखने के लिए धोने के बीच में ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करें।
अगर आप लंबे समय तक बाहर हैं, तो बालों को नमी से बचाने के लिए स्कार्फ या टोपी से ढकें। वहीं ब्रैड, बन या ट्विस्ट जैसे हेयरस्टाइल अपनाएं जो बालों को हेल्दी बनाये रखने में मदद करेगा
ऐसे स्टाइलिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें जो बालों को भारी न बनाएं। हल्के जैल और क्रीम बालों को मैनेज करने में मदद करते हैं। इन सरल उपायों से आप धुंध भरे मौसम में भी अपने बालों को स्वस्थ और खूबसूरत बनाए रख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: बुढ़ापे में चेहरे पर नहीं आएंगी झुर्रियां, 80 की उम्र में मिलेगा 18 वाला ग्लो, अभी अपनाएं ये घरेलू नुस्खे