Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Eid 2019 Greetings: ईद उल फितर पर फेसबुक और ट्विटर पर भेजें बेस्ट ईद मुबारक मैसेजेस, कोट्स, जिफ, इमेजेस

Happy Eid 2019 Greetings: ईद उल फितर पर फेसबुक और ट्विटर पर भेजें बेस्ट ईद मुबारक मैसेजेस, कोट्स, जिफ, इमेजेस

Happy Eid 2019 Greetings: ईद उल फितर देशभर में 5 जून को मनाई जा रही है. ईद के त्योहार पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ईद मुबारक और हैपी ईद के मैसेजेस, कोट्स, SMS, जिफ इमेजेस भेजें.

Happy Eid 2019 Greetings
inkhbar News
  • Last Updated: June 4, 2019 12:06:27 IST

नई दिल्ली. देश भर में 5 जून 2019 को ईद उल फितर का त्योहार मनाया जा रहा है. ईद के मौके पर लोगों का दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को ईद उल फितर विश करते हैं. तकनीकी के इस दौर में ईद के अवसर पर ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ईद मुबारक के मैसेजेस भेज कर शुभकामनाएं दे सकते हैं. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं हैपी ईद और ईद मुबारक के फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम मैसेजेस, कोट्स, SMS, जिफ. आप अपने दोस्तों और चाहने वालों को ये भेजकर ईद मुबारक करें.

Happy Eid 2019 Greetings: Eid Mubarak Messages, Quotes, SMS and GIF Images for Facebook, Twitter to Wish Eid al-Fitr 2019 Mubarak

ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसानों की दूरियां,
ईद है खुदा का एक नायाब तबारक,
हम भी कहते हैं आपको ईद मुबारक.

Related image

चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते हैं वो मिल जाए आपको,
ईद मुबारक.

Related image

ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम कहना,
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना,
जब देखें बाहर आकर वो तुझको,
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना.

Image result for ईद मुबारक 2019

समुंदर को उसका किनारा मुबारक,
चांद को सितारा मुबारक,
फूलों को सितारा मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
आपको ईद का त्योहार मुबारक.

Image result for ईद मुबारक 2019

देखा ईद का चांद को मांगी ये दुआ रब से,
दे दे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर,
ईद मुबारक.

Image result for eid mubarak gif

उधर से चांद तुम देखो,
इधर से चांद हम देखें,
निगाहें इस तरह टकराएं
कि दो दिलों की ईद हो जाए.
ईद मुबारक.

Related image

चांद निकला तो मैं लोगों से लिपट-लिपट कर रोया,
गम के आंसू थे जो खुशियों के बहाने निकले.
ईद मुबारक.

Eid Mubarak 2019 Wishes: ईद उल फितर के मौके पर व्हाट्सएप पर बेस्ट स्टेटस, शायरी, इमेजेस भेजकर करें ईद मुबारक

Eid ul Fitr 2019 Date: भारत में कब मनाई जाएगी इद उल फितर 2019, चांद देखकर कैसे तय होती है ईद की तारीख

Tags