नई दिल्ली. होली का त्योहार पूरे देश में 2 मार्च को धुमधाम से मनाया जाएगा. होली का त्योहार आनंद और उल्लास के साथ पूरे भारत मनाया जाता है. होली के दिन रंगों के साथ खुब नाच गाना होता है. इस दिन रंगो के साथ स्वादिष्ट पकवानों का भी काफी लुत्फ लेते है. होली के दिन घर घर में गुजिया की धुम होती है. आजकल के समय में लोगों के पास टाइम की कमी है जिसके कारण वह अपने दोस्तो के साथ होली सेलिब्रेट नही कर पाते है. आजकल त्योहार डिजीटल हो गया है होली के दिन बड़े बूढ़ों, दोस्तों, रिश्तेदारों को प्यार भरे sms भेज कर लोगों को शुभकामनाएं देते है. इस होली अपने दोस्तों को इन मैसेज से करें विश.
होली का त्योहार जैसे पास पास आता बच्चों में उत्सुकता काफी बढ़ जाती है. बच्चें तीन दिन पहले ही होली सेलिब्रेट करना शुरू कर देते है. आजकल के बच्चे काफी एंडवास है. वह ज्यादा समय सोशल मीडिया पर ही रहते है. होली के दो दिन पहले से ही बच्चे अपने दोस्तो को सोशल मीडिया पर विश करना शुरू कर देते हैं. होली के दिनों बाजार कापी सज जाते है बाजार में हर तरफ रंग बिरंगे गुलाल दिखाई देते है. जो कि काफ सुंदर लगते है. होली वाले दिन छोटे से लेकर बड़े तक बहुत शरारती हो जाते हैं. इस दिन बड़े भी बच्चे बन शरारत कर एक दुसरे पर रंग फकते है और खुद को रंग से बचाते दिखते है.
Happy Holi 2018: होली की रात करें ये 4 उपाय, हनुमान जी बदल सकते हैं आपकी किस्मत