नई दिल्ली. भारत के हर कोने में होली काफी काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार की होली 20, 21 मार्च को मनाई जाएगी. महज होली को कुछ ही दिन बचे हैं. 20 मार्च को होलिका दहन और 21 मार्च को रंगों से होली खेली जाएगी. इस दिन लोग खुश होकर एक-दूसरे को रंग लगाते हैं मस्ती करते हैं. होली के कुछ दिन पहले पूरा माहौल ही खुशनुमा हो जाता है. हर तरफ लोग रंगों से रंगें नजर आते हैं. वाकई में ये दिन काफी खुशियों से भरा होता है. बता दें होली की धूम केवल भारत में ही नहीं बल्की विदेशों में भी देखने को मिलती है.
होली अपनो के साथ रिश्ते को मजबूत बनाने का त्योहार होता है. पुरानी सारी गलतियां भुलाकर खुशियां मनाने का दिन होता है. आज के समय में अपनों से दूर रहने वाले दोस्तों और परिवार के लिए हम आपके लिए लाएं हैं. होली पर बेहद सुंदर और हिन्दी शायरी, रोमांटिक शायरी. जिससे आप अपने दोस्तों और अपनों को भेज कर उनकी होली और भी खास बना सकते हैं. ताकि आपके मधुर रिश्ते इस होली के रंग में रगं कर और भी मजबूत हो जाए. देखें होली के कुछ बेहद प्यारे इमेज और एसएमएस.
https://www.youtube.com/watch?v=7z_33lMboxk