Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Lohri wishes messages 2019 in Hindi: लोहड़ी पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये खास हिंदी मैसेज और फोटो

Happy Lohri wishes messages 2019 in Hindi: लोहड़ी पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये खास हिंदी मैसेज और फोटो

Happy Lohri wishes messages 2019 in Hindi: लोहड़ी से पहले ही फेसबुक और व्हाटसप पर लोहड़ी मैसेज, लोहड़ी वॉलपेपर, लोहड़ी फोटो, लोहड़ी ग्रीटिंग और लोहड़ी के हिंदी मैसेज खूब शेयर किए जा रहे हैं. अगर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को लोहड़ी के हिंदी मैसेज भेजना चाहते हैं तो भेजें ये लेटेस्ट फोटो व लोहड़ी के नए मैसेज.

Happy Lohri wishes messages 2019 in Hindi
inkhbar News
  • Last Updated: January 11, 2019 22:39:30 IST

नई दिल्ली. लोहड़ी 2019 को लेकर सोशल मीडिया पर अभी से हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं. लोहड़ी त्योहार पर फेसबुक, व्हाटसएप और इंस्टाग्राम पर लोहड़ी मैसेज, लोहड़ी वॉलपेपर, लोहड़ी फोटो, लोहड़ी ग्रीटिंग और लोहड़ी के हिंदी मैसेज खूब शेयर किए जा रहे हैं. इस मौके पर इनखबर आपके लिए लाया है लोहड़ी के हिंदी वाले खास मैसेज. जिन्हें आप अपने दोस्तों और परिवारवालों को भेज सकते हैं.

लोहड़ी के अगले दिन मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है. ये त्योहार खास तौर पर उत्तर भारत में सेलिब्रेट होते हैं. लोहड़ी की धूम सबसे ज्यादा पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में देखने को मिलती है. इस खास दिन अग्नि में तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली डाल कर और लोग अग्नि के चारों ओर घूमते हैं. पंजाबियों में ऐसी मान्यता है कि लोहड़ी के दिन अग्नि में नव विवाहित जोड़ा यदि आहुति देते हुए चक्कर लगाएं तो ये बहुत शुभ रहता है.

लोहड़ी का त्योहार कई मायनों में खास होता है. इस त्योहारो को मनाने के पीछे कई मान्यताएं भी हैं. कहा जाता है कि नई फसल को इस लोहड़ी की अग्नि में समर्पित करते हैं. इस दिन कई परिवारों में तिल से बनी चीजों व लड्डू को भगवान सूर्य को चढ़ाते हैं. किसान परिवारों के लिए बेहद खास दिन होता है इस दिन से वह नई फसले लगाते हैं.

पंजाब भंगड़ा दे ~मक्‍खन मलाई,
पंजाबी तड़का ते ~दाल फ्राइ,
त्‍वानू ~लोहड़ी दी लख लख वधाई!
हैप्‍पी-लोहड़ी!!

लोरी का प्रकाश,
आप की ज़िंदगी को प्रकाशमय कर दे.
जैसे जैसे लोरी की आग तेज हो,
वैसे वैसे ही आपके दुखों का अंत हो.
हैप्पी-लोरी !!

हम आप के दिल मे रहते है,
इसलिए हर गम सहते है,
कोई हम से पहले ना कह दे आप को,
इसलिए 1 दिन पहले ही आप को हैप्पी-लोरी कहते है!

सर्दी की थरथराहट में; मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ; लोहड़ी मुबारक हो प्यार, दोस्ती और हर रिश्ते की गर्माहट के साथ।लोहड़ी की शुभकामनाएं!

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Happy Lohri Gif Images 2019: लोहड़ी GIF इमेज के साथ अपने परिवार और दोस्तों के दें लोहड़ी 2019 की लख लख बधाईयां

Happy Lohri wishes messages 2019 in English: लोहड़ी के मौके पर फेसबुक और व्हाटसएप के जरिए भेजें ये इंग्लिश मैसेज

Tags