Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Navratri 2019: नवरात्रि 2019 फेसबुक, व्हाट्सएप, फोटो मैसेज, GIF के जरिए अपनों को भेजें संदेश

Happy Navratri 2019: नवरात्रि 2019 फेसबुक, व्हाट्सएप, फोटो मैसेज, GIF के जरिए अपनों को भेजें संदेश

Happy Navratri 2019: शारदीय नवरात्रि 2019 29 सितंबर से शुरू हो रही है. 7 अक्टूबर 2019 को महानवमी के पूजन के बाद 8 अक्टूबर को विजयादशमी का त्योहार मनाया जाएगा. नवरात्रि के त्योहार को पूरा देश बड़ी खुशी और उत्साह के साथ मनाता है. नवरात्रि में दुर्गा मां के नौ रूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघंटा, कुष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की जाती है. इतना ही नहीं लोग सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के जरिए अपने सगे संबंधियों और रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश, फोटो, वीडियो भेजते हैं.

Happy Navratri 2019
inkhbar News
  • Last Updated: September 18, 2019 14:39:54 IST

Happy Navratri 2019: शारदीय नवरात्रि 2019 29 सितंबर से शुरू हो रही है. 7 अक्टूबर 2019 को महानवमी के पूजन के बाद 8 अक्टूबर को विजयादशमी का त्योहार मनाया जाएगा. नवरात्रि के त्योहार को पूरा देश बड़ी खुशी और उत्साह के साथ मनाता है. इतना ही नहीं लोग सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के जरिए अपने सगे संबंधियों और रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश, फोटो, वीडियो भेजते हैं. इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे शुभकामना संदेश लेकर आए हैं जिनके जरिए आप अपनों को विश कर सकते हैं.

नवरात्रि के त्योहार के दौरान मां दुर्गा के मंदिरों में काफी चहल-पहल रहती है. हिंदू पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्र का बेहद महत्वपूर्ण स्थान है. पूरे देश में नवरात्र का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. नवरात्र में दुर्गा मां के नौ रूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघंटा, कुष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की जाती है. इस दौर कई घर मां दुर्गा की आराधना के लिए संकीर्तन का आयोजन करते हैं.

अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन फेसबुक, व्हाट्सएप मैसेज के जरिए भेजें शुभकामना संदेश

1- शेरों वाली मैया के दरबार में दुख दर्द मिटाए जाते हैं

जो भी दर पर आते है, शरण में लिए जाते हैं

शुभ नवरात्र

Inkhabar

2- सारा जहां है जिसकी शरण में

नमन है उस मां के चरण में

हम है उस मां के चरणों की धूल

आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल

शुभ नवरात्र

Inkhabar

3- सजा दरबार है और एक ज्योति जगमगाई है

नसीब जागेगा उन जागरण करने वालो का, वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्कराई है

शुभ नवरात्र

Inkhabar

4- हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई

होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गईं

होगी अब मन की हर मुराद पूरी

भरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई

शुभ नवरात्र

Inkhabar

5- जगत पालनहार है मां

मुक्ति का धाम है मां

हमारी भक्ति का आधार है मां

सबकी रक्षा की अवतार है मां

शुभ नवरात्र

Inkhabar

6- मां की ज्योति से नूर मिलता है, सब के दिलों को सुरूर मिलता है

जो भी जाता है मां के द्वार पर, उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है

शुभ नवरात्र

Inkhabar

7- लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो, गणेश का निवास हो

मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो

शुभ नवरात्र

Inkhabar

8- माता रानी वरदान ना देना हमें

बस थोड़ा सा प्यार देना हमें

तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा

एक बस यही आशीर्वाद देना हमें

शुभ नवरात्र

Inkhabar

9- देवी मां के कदम आपके घर में आएं

आप खुशी से नहाएं

परेशानियां आपसे आंखे चुराएं

नवरात्र की आपको ढेरों शुभकामनाएं

शुभ नवरात्र

Inkhabar

10- हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई

होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई

शुभ नवरात्र

Navratri 2019: नवरात्र के दौरान पूजा में इस्तेमाल होने वाली जौं सेहत के लिए भी है शानदार, फायदे सुनकर चौंक जाएंगे आप

Shardiya Navratri 2019: शारदीय नवरात्रि में मासिक धर्म के दौरान महिलाएं इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Tags