नई दिल्ली. नए साल 2020 का आगाज हो चुका है. साल 2019 में को लोग साल के आखिरी दिन बाय-बाय कह रहे हैं. पूरी दुनिया में जश्न का माहौल है. लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद देनी शुरू कर दी है. मोबाइल कॉ़ल एसएमएस के साथ-साथ लोग सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप के जरिए भी एक दूसरे को नव वर्ष 2019 की शुभकामनाएं भेज रहे हैं.
अगर आप भी अपने परिवार, रिश्तेदार और लोगों को शुभकामनाएं भेजने की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं शानदार जिफ मैसेज फोटो. इन्हें भेजकर आप अपनों को नव वर्ष की बधाई भेज सकते हैं.
दुनियाभर में नए साल को अलग अलग अंदाज में मनाया जाता है. काफी लोग इस मौके पर घर से बाहर निकलकर पार्टी करते हैं तो काफी लोग घर पर ही नए साल की खुशी में दावत का इंतजाम करते हैं. हर जगह खुशी और ठहाके का माहौल रहता है, लोग एक दूसरे के घर जाकर भी पार्टियों में शामिल होते हैं.