Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy New Year 2020 Shayari in Hindi: नए साल 2020 में इन हिंदी शायरियों से अपनों को कहें हैप्पी न्यू ईयर

Happy New Year 2020 Shayari in Hindi: नए साल 2020 में इन हिंदी शायरियों से अपनों को कहें हैप्पी न्यू ईयर

Happy New Year 2020 Shayari in Hindi: पूरी दुनिया में नए साल का जश्न किसी त्योहार की तरह मनाया जाता है. लोग कई दिनों पहले ही अपने परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों को न्यू ईयर की मुबारकबाद देना शुरू कर देते हैं. अगर आप भी अपनों को नव वर्ष की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो इन शायरियों के साथ आप अपनी विश को और शानदार बना सकते हैं.

नए साल 2020 में इन हिंदी शायरियों से अपनों को कहें हैप्पी न्यू ईयर
inkhbar News
  • Last Updated: December 27, 2019 16:04:03 IST

नई दिल्ली. नए साल 1 जनवरी 2020 के लिए लोगों ने एक दूसरे को विश करना शुरू कर दिया है. पहले जो ग्रीटिंग कार्ड मिलकर या डाक से भेजे जाते थे अब वे व्हाट्सएप और फेसबुक समेत तमाम सोशल मीडिया जरियों से भी भेजे जाने लगे हैं. न्यू ईयर के मौके पर काफी लोग शायरी भेजकर भी बधाई भेज रहे हैं. अगर आप भी शानदार शायरियों से अपने परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों को मुबारकबाद देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं बेहतरीन न्यू ईयर हिंदी शायरी.

इस बार नया साल इसलिए खास है क्योंकि इस साल के साथ 21वीं सदी का दूसरा दशक भी खत्म हो गया. पूरी दुनिया में नए साल को त्योहार की तरह मनाया जाता है. कई देशों में तो क्रिसमस 25 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी नए साल तक छुट्टियां रखी जाती हैं जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा नए साल का आनंद ले सकें.

देश-दुनिया के कोने-कोने में न्यू ईयर का जश्न धूमधाम तरह से मनाया जाता है. एक तरफ बड़े-बड़े होटलों में पार्टियों का आयोजन होता है, लोग नाच-गाकर नए साल का स्वागत करते हैं तो दूसरी तरफ काफी लोग नए साल का जश्न घर और परिवार के साथ केक काटकर भी मनाते हैं. दोनों ही तरीकों में अपना अलग मजा है. नीचे पढ़िए नए साल पर दूसरों के भेजने के लिए शानदार शायरी.

Inkhabar

 

कभी हसती है तो कभी रूलाती है
ये जिंदगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है
हंसते हैं तो भी आंखों में नमी आ जाती है
न जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती हैं
दुआ करते हैं इस नए साल के मौके पर
मेरे दोस्तों के लबों पर सदा मुस्कान रहे
क्योंकि उन की हर मुस्कुराहट हमें खुशी दे जाती है
नया साल 2020 मुबारक.

Inkhabar

भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल
नए साल की शुभकामनाएं.

कुछ इस साल नए साल 2020 की शुरुआत होगी
चाहत अपनों की सबके साथ होगी
न फिर गम की कोई बात होगी
क्योंकि नए साल में खुशियों की बरसात होगी.

Shukrawar Ke Totke: आर्थिक हालात सुधारने के लिए करें शुक्रवार को ये असरदार टोटका, मां लक्ष्मी की कृपा से बरसेगा धन

Mangalwar Ke Totke: मंगलवार का ये उपाय सिर से उतार देगा भारी से भारी कर्ज, बरसेगी बजरंगबली की कृपा

Tags