Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy New Year messages and wishes in Tamil for 2019: तमिल हैप्पी न्यू ईयर फेसबुक मैसेज, व्हाट्सअप स्टेटस के जरिए अपने दोस्तों को कहे नया साल मुबारक

Happy New Year messages and wishes in Tamil for 2019: तमिल हैप्पी न्यू ईयर फेसबुक मैसेज, व्हाट्सअप स्टेटस के जरिए अपने दोस्तों को कहे नया साल मुबारक

Happy New Year messages and wishes in Tamil for 2019: थोड़ा सा इंतजार उसके बाद हैप्पी न्यू ईयर 2019 में हम लोग प्रवेश करेंगे. इस मौके पर जश्न अभी से शुरु हो चुका है. आप भी बिल्कुल इंतजार मत कीजिए और आज से ही शुरु हो जाइए अपने दोस्तो को तमिल में हैप्पी न्यू ईयर कहने को. तो शुरु जाइए और अपने दोस्तों के मोबाइल में भेजे हैप्पी न्यू ईयर WhatsApp messages. यही नहीं आप greetings और sms के जरिए भी इस प्रकार का जश्न मना सकते हैं.

Happy New Year messages and wishes in Tamil for 2019
inkhbar News
  • Last Updated: December 30, 2018 16:12:51 IST

नई दिल्ली: Happy New Year messages and wishes in Tamil for 2019: नया साल 2019 आने वाला है. 31 दिसंबर 2018 की रात से ही सभी के मोबाइल में हैप्पी न्यू ईयर की मैसज आना शुरु हो जाएंगे. इस मौके पर आप भी बिल्कुल इंतजार नहीं कीजिए बल्कि तैयार हो जाइए तमिल में न्यू ईयर विश, ग्रीटिंग और फेसबुक पोस्ट शेयर करने के लिए. कहते है वक्त किसी के लिए रुकता नहीं है तो भला हम क्यों अपने कल को लेकर आज भी उदास बैठे हैं.

समय के साथ-साथ सब ठीक हो जाता है. बीते साल यानी की 2018 में क्या बुरा हुआ सोचने से अच्छा है कि आने वाले साल के लिए हम सोचे. नया साल 2019 को अपनी उम्मीद की किरण बनाएं और दोस्तों को तमिल में बोलें हैप्पी न्यू ईयर. नया साल हमेशा उम्मीद की किरण के लेकर आता है. इस उम्मीद को बरकारा रखते हुए आगे बढ़ना चाहिए और सभी तो दिल से हैप्पी न्यू ईयर विश करना चाहिए. तो अपनी आशा की किरण के साथ साल 2018 को कहे अलिवदा और 2019 को करे वेलकम.

साल 2019 के जश्न में आप हाथों से ना सही लेकिन मोबाइल के जरिये भेज सकते हैं greetings कार्ड (Happy New Year messages and wishes in Tamil for 2019). इसलिए इस साल में जो हुआ वो भी अच्छा और जो नहीं वो भी अच्छा. इसी खुशी के साथ अपने फेसबुक पोस्ट पर शेयर कीजिए हैप्पी न्यू ईयर विश और अपनी जिंदगी से प्यार करें.

Happy New Year messages and wishes in Tamil for 2019: WhatsApp messages, new year wishes and greetings, SMS, Facebook posts to wish everyone

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

 

 

Happy New Year messages and wishes in Marathi for 2019: इस साल मराठी में अपने अपनों को भेजें न्यू ईयर 2019 की बधाई

Happy New Year Messages and Wishes in Bengali for 2019: इन फेसबुक मैसेज और व्हाट्सएप के जरिए बंगाली में दोस्तों को दें न्यू ईयर 2019 की बधाई

 

Tags