Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Healthy tips: अगर गैस और एसिडिटी की तकलीफ से है बचना, तो छोड़िए आलू चिप्स,स्नैक्स खाइए ये 4 तरह के हेल्दी चिप्स

Healthy tips: अगर गैस और एसिडिटी की तकलीफ से है बचना, तो छोड़िए आलू चिप्स,स्नैक्स खाइए ये 4 तरह के हेल्दी चिप्स

नई दिल्ली: क्या आप केवल आपके लिए नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना पर्याप्त है या बीच में कुछ न कुछ खाने की क्रेविंग होती है? यदि हां, तो ये आपके लिए कुछ मज़ेदार टिप्स है. अक्सर लोग नाश्ते के तौर पर बहुत अधिक मात्रा में आलू के चिप्स खाते हैं, जो स्वास्थ्यवर्धक […]

Healthy tips
inkhbar News
  • Last Updated: March 19, 2024 10:56:21 IST

नई दिल्ली: क्या आप केवल आपके लिए नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना पर्याप्त है या बीच में कुछ न कुछ खाने की क्रेविंग होती है? यदि हां, तो ये आपके लिए कुछ मज़ेदार टिप्स है. अक्सर लोग नाश्ते के तौर पर बहुत अधिक मात्रा में आलू के चिप्स खाते हैं, जो स्वास्थ्यवर्धक नहीं है. कड़ाही में सब्जियों से हेल्दी चिप्स कैसे बनाएं | द टाइम्स ऑफ़ इण्डिया.आलू के चिप्स से सूजन, एसिडिटी और अपच जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं. इन मामलों में उन्हें स्वस्थ चिप्स से बदलने का प्रयास क्यों न किया जाए, तो आइए जानें ऐसे 4 टेस्टी और हेल्दी चिप्स, जो आपकी क्रेविंग तो दूर करेगी ही, साथ ही सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होगी……

चुकंदर के चिप्सनहीं खा पाते कच्चा चुकंदर तो बनाएं इसके चिप्स, खून भी बढ़ेगा और स्वाद भी  मिलेगा - Beetroot chips healthy chips chukandar for hemoglobin home made  beetroot chips pplbsv

आलू की जगह आप चुकंदर के चिप्स खा सकते हैं. जहां आलू के चिप्स आपको मोटापा देने का काम करते हैं, तो वहीं चुकंदर के चिप्स इससे दूर रख सकते हैं. फाइबर से भरपूर इन चिप्स को आप घर में आसानी से बना भी सकते हैं.

गाजर के चिप्स

शाम की चाय के साथ खाएं Carrot Chips - snacks special carrot chips  recipe-mobile

पाचन को बेहतर रखने के लिए गाजर के चिप्स भी एक बढ़िया ऑप्शन है, और आजकल तो हर मौसम में ये मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं. मालूम हो कि गाजर में विटामिन C और E भरपूर मात्रा में पाया जाता है, ऐसे में आलू के चिप्स खाने से कहीं ज्यादा बेहतर है.

केले के चिप्सBaked Banana Chips | Healthy Snacks

हालांकि क्रेविंग दूर करने का ये भी एक बढ़िया ऑप्शन होते हैं. स्नैक्स में केले के चिप्स शामिल करके आप सेहत का ख्याल रख सकते हैं. मार्केट से लाएं या घर पर बनाएं, दोनों ही मामलों में ये आपके लिए सुलभ हैं.

शकरकंद के चिप्सTry this baked sweet potato chips recipe for healthy snacking this festive  season-इस फेस्टिव सीजन में हेल्दी स्नैकिंग के लिए ट्राई करें बेक्ड स्वीट  पोटेटो चिप्स रेसिपी | HealthShots ...

विटामिन सी और बिटा-कैरोटीन जैसे गुणों से भरपूर शकरकंद के चिप्स भी सेहत के लिहाज से काफी हेल्दी स्नैक्स में गिने जाते हैं. इंटरनेट पर आपको इन्हें बनाने के लिए कई तरह की रेसिपीज आसानी से मिल जाएंगी. बता दें, कि आलू की जगह इन्हें खाएंगे, तो आपका वजन भी काबू में रहेगा.

ALSO READ : अबकी बार 400 पार : सिलिकॉन वैली में भारतवंशियों ने लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की जीत के लिए किया हवन