नई दिल्ली: शाइनी और हेल्दी बाल किसी की भी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं. आजकल की भाग-दौड़ वाली ज़िंदगी में ज़्यादातर लोग बालों की केयर के लिए ठीक से समय नहीं निकाल पाते हैं, जिसकी वजह से उनकी हेयर प्रॉब्लम कभी ठीक नहीं होती है. बता दें, हेयर प्रॉब्लम को सही करने के लिए मार्केट में कई तरह के ट्रीटमेंट और प्रोडक्ट मौजूद हैं, लेकिन इसे अफ्फोर्ड करने के महंगे खर्च हर किसी के बजट में नहीं होता है.
ऐसे में हम आज आपको बताते हैं कि आप घर बैठे बालों की केयर कैसे कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की ज़रूरत है नहीं है. बेहद कम पैसों में आप अपने बालों की अच्छे से केयर कर सकते हैं. जी हाँ, गुड़हल का फूल और इसके पत्ते ही आपके बालों की देखभाल के लिए काफी है. दरअसल आयुर्वेद में गुड़हल को बालों के लिए वरदान माना गया है. चलिए जानते हैं, गुड़हल के फूल और पत्ते बालों की सुंदरता को कैसे बढ़ाते हैं.
अगर आपके बाल बेजान नजर आते हैं और उनकी ग्रोथ भी रुकी हुई है, तो ऐसे में आप गुड़हल के फूल का इस्तेमाल करें. आपको बता दें, गुड़हल में नेचुरल रूप से एमिनो एसिड पाया जाता है, जो बालों के लिए ज़रूरी पोषक तत्व है. इसके इस्तेमाल से बालों के रूखापन के साथ बालों की ग्रोथ भी अच्छी होती है. इतना ही नहीं, गुड़हल के तेल का रेगुलर इस्तेमाल करने से बाल स्मूथ और घने होते हैं
पहले के समय से लेकर मौजूदा दौर में भी गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल मेंहदी की तरह सफ़ेद बालों को रंगने के लिए किया जाता है. गुड़हल के फूलों में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और मेलेनिन नामक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों को नैचुरली कलर करने में मददगार होते हैं.