Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Hing Benefits: सर्दी-जुकाम में लाभदायक हींग, जानें इस्तेमाल करने के और भी फायदे

Hing Benefits: सर्दी-जुकाम में लाभदायक हींग, जानें इस्तेमाल करने के और भी फायदे

नई दिल्लीः हींग खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद है। अक्सर लोग तड़का में इसका इस्तेमाल करते हैं। हींग पेट से जुड़ी कई समस्याओं से लड़ने में कारगर माना जाता है। इसके साथ ही कई बीमारियों से लड़ने में भी मदद करती है। हींग असल में फेरूला फोइटिडा नाम के […]

Hing Benefits: Asafoetida is beneficial in cold and cough, know more benefits of using it
inkhbar News
  • Last Updated: December 11, 2023 11:09:21 IST

नई दिल्लीः हींग खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद है। अक्सर लोग तड़का में इसका इस्तेमाल करते हैं। हींग पेट से जुड़ी कई समस्याओं से लड़ने में कारगर माना जाता है। इसके साथ ही कई बीमारियों से लड़ने में भी मदद करती है। हींग असल में फेरूला फोइटिडा नाम के पौधे का रस होता है जिसे सुखाकर बनाया जाता है। इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं। आइए जानें हींग खाने के फायदे।

पाचन दुरुस्त

जिन लोगों के अक्सर पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे कब्ज, गैस आदि होता है, उनके लिए हींग फायदेमंद है। ऐसे में लोगों को हींग का पानी पीने से काफी सहायता हो सकती है।

सर्दी-खांसी से देती है राहत

मौसम में बदलाव होने की वजह से सर्दी-खांसी, कफ से राहत दिलाने में भी हींग आपकी सहायता करती है। इसके लिए पानी में हींग डालकर इसका गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें और इसे छाती पर मालिश करने से कफ दूर होने में सहायता मिलती है।

ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल

हींग का रोजाना सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है। आप इसे पानी के साथ ले सकते हैं।

सूजन से राहत

हींग में एंटी इंफ्लामेटरी गुण पाए जाते हैं, जो शरीर में होने वाली सूजन को कम करने में मदद करती है। इससे गठिया के मरीजों को काफी फायदा होता है। हींग का सेवन करने से ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है। इसमें मौजूद कंपाउंड दिल की बीमारी से भी शरीर की रक्षा करते और शरीर को स्वस्थ रखने में सहायता करते हैं।

पीरियड्स के दर्द से आराम

पीरियड्स को दौरान होने वाले दर्द और ऐंठन से भी हींग राहत और आराम देता है।

यह भी पढ़ें – http://Noida: 20 साल बाद कुंभ और माघ मेला जैसे आयोजनों के लिए नहीं होगा गंगा-यमुना में पानी, एनजीटी ने मांगा जवाब