Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Holi 2019 Jokes Funny Memes: आपके त्योहार में खास रंग भर देंगे होली 2019 फनी मीम, जोक्स, व्हाट्स एप स्टीकर्स और कॉमेडी शायरी

Holi 2019 Jokes Funny Memes: आपके त्योहार में खास रंग भर देंगे होली 2019 फनी मीम, जोक्स, व्हाट्स एप स्टीकर्स और कॉमेडी शायरी

Holi 2019 Jokes Funny Memes: होली 2019 का त्योहार 20 और 21 मार्च को मनाई जाएगी. 20 मार्च को छोटी होली यानि होलिका दहन और 21 मार्च का रंगवाली होली खेली जाएगी. रंगो के त्योहार होली के मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं होली के एचडी इमेज, व्हाट्सएप स्टीकर, होली स्पेशल मीम्स, होली फनी शायरी और होली स्पेशल फनी जोक्स...

Holi HD Images WhatsApp Stickers, Funny Sms, Comedy Shayari
inkhbar News
  • Last Updated: March 18, 2019 13:08:07 IST

नई दिल्ली. Holi 2019 Jokes Funny Memes: रंगो का त्योहार होली में अब महज 3 दिन बाकी है. होली की धूम अब न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी देखने को मिलने लगी है. हालांकि होली का त्योहार इंजिया के हर कोने में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. होली 2019 इस साल 20 और 21 मार्च को मनाई जाएगी. 20 मार्च को छोटी होली और 21 मार्च को बड़ी होली यानि रंगवाली होली खेली जाएगी. होली को मौज मस्ती का त्योहार भी कहा जाता है. इस दिन लोग नाच गाकर और एक-दूसरे को रंग लगाकर खूब मस्ती करते हैं. त्योहार के मौके पर हम आपके लिए होली HD इमेज, WhatsApp Stickers, Funny Sms, Comedy Shayari लेकर आए हैं.

बड़ी होली पर लोग रंग वाले पानी और गुलाल के साथ काफी धूमधाम से होली मनाते हैं. होली आने से पहले ही गूगल से लेकर यूट्यूब तक हर जगह होली के स्पेशल फनी जोक्स, मीम, फनी एसएमएस, व्हाट्स स्टीकर और वीडियो जमकर सर्च मारे जा रहे हैं. लोग डिटीडल के इस युग में एक दूसरो को सोशल मीडिया के जरिए होली की शुभकामनाएं देते हैं. खासतौर पर लोग अपने दोस्तों के होली के मौके पर स्पेशल फनी जोक्स और शायरी भेजकर उनकी टांग खींचते हुए होली की शुभकामनाएं देते हैं.

Inkhabar

Inkhabar

होली दो दिन का त्योहार होता है. वहीं मथुरा, वृंदावन, बरसाना में होली का त्योहार 15 दिन पहले ही शुरू हो जाती है. जिसमें फूलों की होली, लठ्ठ मार होली आदि कई होली शामिल होती हैं. वहीं 20 मार्च को छोटी होली मनाई जाएगी. इस दिन लकड़ियों को इक्ठ्ठा करके होलिका बनाई जाती है. होली के सामने खड़े होकर प्रहलाद और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है.

Inkhabar

Inkhabar

इसके बाद उसे होलिका मानते हुए दहन कर दिया जाता है यानि जला दिया जाता है. हिंदू मान्यता है कि फागुन मास की पूर्णिया के दिन भगवान विष्णु ने अपने भक्त प्रहलाद की रक्षा करते हुए होलिका का नाश किया था. उसी आग में होलिका को जला दिया था. तभी से होलिका दहन करने का चलन शुरू हुआ है.

https://youtu.be/uq-4DdP43MM

Holi 2019 Dishes: होली के दिन आपको ये पारंपरिक पकवान जरूर ट्राई करने चाहिए

Holi In India: यूपी बिहार से लेकर गोवा तक कुछ इस तरह से मनाया जाता है होली का जश्न

Tags