Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Holi Rangoli Designs: इन आसान और ट्रेंडी रंगोली डिजाइन से बनाएं होली पर अपने घर को खूबसूरत

Holi Rangoli Designs: इन आसान और ट्रेंडी रंगोली डिजाइन से बनाएं होली पर अपने घर को खूबसूरत

जहां हर कोई होली के खुमार में डूबने को तैयार बैठा हैं वहीं इस दिन लोग अपने घर को भी रंग बिरंगी रंगोली से आकर्षक बनाते हैं. दिवाली के दिन तो हर कोई अपने घर में रंगोली बनाता ही है लेकिन होली के दिन भी घरो में रंगोली बनाने की परंपरा है. घर में बनी इन रंगोली से आपके मेहमान भी आपसे इंप्रेस हुए बिना नही रह पाएंगे.

Holi Rangoli Designs 2018
inkhbar News
  • Last Updated: March 1, 2018 12:37:50 IST

नई दिल्ली. दीपावली के दिन हर घर में रंगोली बनाई जाती है. लेकिन आपको बता दें कि होली के दिन भी रंगोली बनाना शुभ माना जाता है. ऐसी मान्‍यता है कि होली या किसी भी शुभ अवसर पर घर के सामने या दरवाजे के सामने रंगो से भरी रंगोली बनाना शुभता को आमंत्र‍ित करता है. लाल, पीला, नीला, हरा, गुलाबी रंगो के जरिए सभी लोग अपने भावों को अभिव्यक्त करते हैं. शायद यही वजह है कि भारत में कोई भी त्‍योहार रंगोली के बिना अधूरा ही होता है. रंगों का उत्सव होली हो या फिर दिवाली सभी उत्‍सवों में रंगोली जरूर बनाई जाती है.

इसे बनाने का भी अपना ही मजा होता हैं. ऐसा माना जाता है कि घर के द्वार पर बनी रंगोली से अच्छी किस्मत आती है. वैसे तो आमतौर पर हर त्योहार में रंगोली बनाई जाती है. लेकिन रंगो के त्योहार होली पर इसका महत्व और बढ़ जाता है. होली वसंत ऋतु में मनाया जाने वाला हर्षोल्लास का त्योहार है. वैसे तो इस त्योहार का आरंभ वसंत पंचमी के दिन गुलाल उड़ाकर किया जाता है, लेकिन होली और धुलैंडी के दिन इसे देशभर में मनाया जाता है. कल पूरे देश में रंगपंचमी मनाई जाएगी. लोग एक-दूसरे पर गुलाल लगाकर अपनी खुशी का इजहार करते हैं, वहीं बच्चें पानी के गुब्बारों के साथ अपनी होली की शुरूआत करेंगे. तो इस बार होली पर ना केवल खूब रंग उड़ाए बल्कि अपने अंदर के छुपे टैलेंट को भी बाहर निकालें. हम आपके लिए लाए हैं ऐसी ही आसान और ट्रेंडी रंगोली के डिजाइन से आप अपने घर को भी बनाए खूबसूरत. 

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Holi 2018 : इस समय भूलकर भी न करें होलिका पूजा, छाया रहेगा भद्रा काल

Holi 2018 : होली को मजेदार बनाने के लिए ऐसे बनाएं भांग के पकौड़े

HOLI 2018: होली के मौके पर इस रेसिपी के साथ बनाकर लोगों को खिलाएं लजीज दही-बड़े

Tags