Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • बीवी के बाहर जाते ही पति अकेले में करते हैं ये 3 काम, आप सोच भी नहीं सकती!

बीवी के बाहर जाते ही पति अकेले में करते हैं ये 3 काम, आप सोच भी नहीं सकती!

नई दिल्ली: पति-पत्नी का रिश्ता बेहद खास माना जाता है. ज्यादातर पति अपनी बीवी के सामने हमेशा अच्छे पति बनने की कोशिश करते हैं. ऐसे में कई बार पति तो दिखावा करते हैं. लेकिन आपको बता दें, शादी के बाद कई पति अपने शौक वाले काम नहीं कर पाते. ऐसे में जब घर पर उनकी […]

बीवी के बाहर जाते ही पति अकेले में करते हैं ये 3 काम, आप सोच भी नहीं सकती!
inkhbar News
  • Last Updated: August 18, 2022 21:32:26 IST

नई दिल्ली: पति-पत्नी का रिश्ता बेहद खास माना जाता है. ज्यादातर पति अपनी बीवी के सामने हमेशा अच्छे पति बनने की कोशिश करते हैं. ऐसे में कई बार पति तो दिखावा करते हैं. लेकिन आपको बता दें, शादी के बाद कई पति अपने शौक वाले काम नहीं कर पाते. ऐसे में जब घर पर उनकी बीवी नहीं होती तब वो इन काम को करते हैं जिससे उन्हें बेहद ख़ुशी मिलती है कर फिर उनका असली रूप अकेले में सामने आता है. पति अपनी बीवी की गैरमौजूदगी में ऐसे कई सारे काम करते हैं, जिनका आप अंदाजा तक नहीं लगा सकती. आज हम आपको ऐसी ही 3 चीजों के बारे में बताने वाले हैं, जो अक्सर पति अकेले में करते हैं.

वाशरूम में पॉट पर समय बिताना

बीवी के घर से बाहर जाने के बाद कई सारे पति बड़ी अजीब हरकत करते हैं. अक्सर पति अपना फोन लेकर घंटों तक बॉशरूम में समय बिताते हैं. कभी-कभी तो पति वाशरूम में लैपटॉप और टैबलेट तक ले जाते हैं. इसके साथ ही कई लोग पॉट पर बैठकर फोन चलाते हैं.

पुराने दोस्तों से कॉल पर बात

हर किसी का कोई न कोई पास्ट होता है. शादीशुदा जिंदगी के आते ही पति के ऊपर कई तरह की जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं, ऐसे में कई बार पति अपने पुराने दोस्तों से बातचीत नहीं कर पाते. लेकिन जब उनकी बीवी घर पर नहीं होती, तो वो घंटों तक अपने पुराने दोस्तों से बात करते रहते हैं.

 

दोस्तों के साथ पार्टी

कई सारे पति अपनी बीवी के घर न होने पर अपने दोस्तों को बुला लेते हैं और जमकर पार्टी करते हैं. इस दौरान वो घर में खुलकर सेलिब्रेट करते हैं. लेकिन ऐसा तभी होता है जब उनकी बीवी कई दिनों के लिए घर से बाहर जाती है. कई बार लोग अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को भी चोरी छिपे घर पर बुला लेते हैं.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट