Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • दिल्ली की तपती गर्मी से परे शान आ चुके है, तो यहां आकर लें बर्फबारी का मजा! जानें कैसा है मौसम?

दिल्ली की तपती गर्मी से परे शान आ चुके है, तो यहां आकर लें बर्फबारी का मजा! जानें कैसा है मौसम?

देशभर में मौसम के रंग बदल रहे हैं. जहां दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर रही है वहीं हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी ने सुहावना माहौल बना दिया है. 11 मई 2025 को मनाली और लाहौल-स्पीति में हुई ताजा बर्फबारी ने इन स्थानों को पर्यटकों के लिए स्वर्ग बना दिया है.

Manali Snow fall
inkhbar News
  • Last Updated: May 12, 2025 18:44:14 IST

Manali Snow fall: देशभर में मौसम के रंग बदल रहे हैं. जहां दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर रही है वहीं हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी ने सुहावना माहौल बना दिया है. 11 मई 2025 को मनाली और लाहौल-स्पीति में हुई ताजा बर्फबारी ने इन स्थानों को पर्यटकों के लिए स्वर्ग बना दिया है. मनाली में मूसलाधार बारिश के साथ ऊंची चोटियों पर बर्फ की चादर बिछ गई. जबकि लाहौल-स्पीति के शिंकुला, बारालाचा, लाचुंगला, तंगलंगला और कुंजम दर्रों पर तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. यह मौसम दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.

मनाली में पर्यटकों की वापसी

भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सीजफायर समझौते ने मनाली के पर्यटन को नई जान दी है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों में बढ़े तनाव ने पर्यटकों की संख्या को प्रभावित किया था. लेकिन अब जैसा कि पर्यटन व्यवसायी बताते हैं. ‘सीमा पर शांति के बाद पर्यटकों का आत्मविश्वास बढ़ा है और मनाली में फिर से रौनक लौट रही है.’ रविवार को मनाली के वशिष्ठ, हिडिंबा मंदिर, ओल्ड मनाली और मॉल रोड पर पर्यटकों की चहल-पहल देखने को मिली. बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए सैलानी मढ़ी, ब्यासनाला, ग्राम्फू और शिंकुला दर्रे की ओर भी उमड़ पड़े.

लाहौल-स्पीति

लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी ने इस क्षेत्र को और खूबसूरत बना दिया है. शिंकुला और बारालाचा जैसे दर्रों पर बर्फ की मोटी परत ने तापमान को शून्य से नीचे ला दिया है. पर्यटक यहां बर्फ से खेलते और स्नोबोर्डिंग जैसी गतिविधियों का आनंद लेते नजर आए. लाहौल-स्पीति की प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण इसे साहसिक यात्रियों के लिए आदर्श बनाते हैं. स्थानीय गाइडों का कहना है यहां का मौसम और बर्फबारी पर्यटकों को एक जादुई अनुभव देती है.

क्यों है मनाली और लाहौल-स्पीति खास?

जब मैदानी इलाकों में गर्मी अपने चरम पर होती है. तब मनाली और लाहौल-स्पीति ठंडी हवाओं और बर्फबारी के साथ पर्यटकों को राहत देते हैं. स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच समय बिताना हर पर्यटक के लिए यादगार होता है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक हिमाचल में बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. जिससे यह समय घूमने के लिए एकदम सही है.

यह भी पढे़ं-  अगर अब सीजफायर तोड़ा तो तगड़ा जबाब देंगे, LOC पर 35-40 पाकिस्तानी सेनिक मारे!