Inkhabar

नहीं पूरा कर पाते न्यू ईयर रेजोल्यूशन, अपनाएं ये टिप्स

नई दिल्ली : नया साल हर किसी के लिए एक नई उम्मीद लेकर आता है। लोग अपनी कुछ आदतों को पीछे छोड़कर नए साल में नई आदतें अपनाने के लिए न्यू ईयर रेजोल्यूशन लेते हैं। ये रेजोल्यूशन आमतौर पर हमारे जीवन को बेहतर बनाने, किसी आदत को बदलने या किसी लक्ष्य को हासिल करने के […]

2025 New Year resolutions
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2024 23:21:04 IST

नई दिल्ली : नया साल हर किसी के लिए एक नई उम्मीद लेकर आता है। लोग अपनी कुछ आदतों को पीछे छोड़कर नए साल में नई आदतें अपनाने के लिए न्यू ईयर रेजोल्यूशन लेते हैं। ये रेजोल्यूशन आमतौर पर हमारे जीवन को बेहतर बनाने, किसी आदत को बदलने या किसी लक्ष्य को हासिल करने के बारे में होते हैं, जैसे कि वजन कम करना, ज़्यादा पढ़ाई करना, ज़्यादा पैसे बचाना या स्वस्थ जीवनशैली अपनाना।

साल की शुरुआत में कई लोग कुछ समय के लिए उन रेजोल्यूशन को रखते हैं लेकिन कुछ समय बाद वे उसे भूल जाते हैं और ऐसे न्यू ईयर रेजोल्यूशन अधूरे रह जाते हैं। ऐसा ज़्यादातर लोगों के साथ होता है। कई लोग न्यू ईयर रेजोल्यूशन लेते हैं लेकिन बहुत कम लोग उसे पूरा कर पाते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं और 2025 के लिए न्यू ईयर रेजोल्यूशन को पूरा करना चाहते हैं तो आप इन टिप्स को अपना सकते हैं।

छोटे-छोटे स्टेप्स में अपनाएं

नए साल के रेजोल्यूशन को पूरा करने के लिए बड़े बदलावों के साथ शुरुआत करना मुश्किल हो सकता है। इसलिए इसे छोटे-छोटे चरणों में बाँट लें, जैसे अगर आप हर रोज़ 1 घंटे पढ़ाई करना चाहते हैं तो पहले हफ़्ते में 20-30 मिनट से शुरू करें और धीरे-धीरे इसे बढ़ाएँ। ऐसे छोटे-छोटे कदम उठाकर आप अपना रेजोल्यूशन पूरा कर सकते हैं।

समय निर्धारित करें

आजकल हर किसी की लाइफ़स्टाइल बहुत व्यस्त है. इसलिए ज़रूरी है कि हम अपने लक्ष्य को लेकर प्राथमिकता तय करें, जैसे कई लोग व्यायाम या ध्यान करने का संकल्प लेते हैं. लेकिन शुरुआत में इसके लिए समय निकाल पाना मुश्किल होता है. इसलिए अपने समय का अच्छे से प्रबंधन करें. अपने नए साल के संकल्प को पूरा करने के लिए हर दिन या हफ़्ते में कुछ समय ज़रूर निकालें. जैसे अगर आप ऑफ़िस जाते हैं, तो शुरुआत में हर दिन 15 से 20 मिनट व्यायाम के लिए निकालें.

असफलता से न डरें

कई बार आपको संकल्प पूरा करने में कई बाधाओं और असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप हर दिन अपने लक्ष्य पर काम नहीं कर पा रहे हैं, तो इसे असफलता मानकर निराश न हों. लचीले बनें और समझें कि छोटी-छोटी असफलताएँ भी हमारी तरक्की का हिस्सा हैं. असफलताओं से सीखें और फिर से मेहनत करें.

सेल्फ लव

ज़रूरी है कि हम अपने संकल्पों को पूरा करने के लिए खुद पर दबाव न डालें. कई बार हम अपनी इच्छाओं को लेकर खुद पर बहुत ज़्यादा दबाव डाल लेते हैं, जिससे हम थक जाते हैं और निराश हो जाते हैं. समय-समय पर खुद को आराम देकर और अपनी उपलब्धियों की सराहना करके, आप बिना तनाव के अपने संकल्प को पूरा करने की ओर आगे बढ़ सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें :-

आखिर सुनीता विलियम्स को धरती पर लाने में क्यों हो रही है देरी ? जानें वजह

Tags