Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Krishna Janmashtami 2019 Songs Video: इस कृष्ण जन्माष्टमी, रंगे कृष्ण के रंग में और सुने ये बेहतरीन गाने

Krishna Janmashtami 2019 Songs Video: इस कृष्ण जन्माष्टमी, रंगे कृष्ण के रंग में और सुने ये बेहतरीन गाने

Krishna Janmashtami 2019 Songs Video: कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार इस साल 24 अगस्त 2019 को मनाई जाएगी. ये त्योहार भारत के हर क्षेत्र में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. जन्माष्टमी पर हांडी फोड़ प्रतियोगिता काफी प्रचलित है. बॉलीवुड से लेकर भक्ति रस के कई गाने आपको सुनने को मिल जाएंगे. इस जन्माष्टमी रंगे कृष्ण के रंग में और सुने ये बेहतरीन गाने.

Krishna Janmashtami 2019
inkhbar News
  • Last Updated: August 20, 2019 13:23:33 IST

 नई दिल्ली.  कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार इस साल 24 अगस्त 2019 को मनाई जाएगी.ये त्योहार भारत के हर क्षेत्र में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. हांडी फोड़ प्रतियोगिता काफी प्रचलित है. कृष्ण जन्माष्टमी को कृष्णाष्टमी, गोकुलाष्टमी, कन्हैया अष्टमी, कन्हैया आठें, श्री कृषाण जयंती और श्रीजी जयंती नामों से भी जाना जाता है. हिन्दू शास्त्रों के अनुसार श्री कृष्ण ने अपना अवतार भाद्र माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि को अत्याचारी कंस का विनाश करने के लिए मथुरा में लिया था. 

श्री कृष्ण के जन्मदिन पर हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले और भगवान कृष्ण को अपना आराध्य मानने वाले जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं. इस दिन भक्त भगवान श्री कृष्ण के लिए उपवास रखते हैं और उनके जन्म के बाद ही अपना व्रत खोलते हैं. इस खास मौके पर मंदिरों में झांकियां सजाई जाती है और कान्हा को झूला झुलाया जाता है. इस त्यौहार के दौरान भगवान श्री कृष्ण के जन्मस्थान मथुरा-वृंदावन में रासलीला का आयोजन किया जाता है. जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण के रंग में रंगने के लिए बॉलीवुड के कई ऐसे गाने हैं जिसे सुनकर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा.

बॉलीवुड में भी कृष्ण पर कई गाने है कृष्ण एक ऐसी छवि है जिसे हर कोई पसंद करता है उनकी सरारत उनकी प्रेम कहानी,उनकी बांसुरी कृष्ण से जुड़ी हर चीज मनमोहक है. इस जन्माष्ठमी रंगे कृष्ण के रंग में और सुने ये बॉलीवुड से लेकर भक्ति गाने जो आपको काफी पसंद आएंगे.

https://www.youtube.com/watch?v=WxCFH7dl-gc

Krishna Janmashtami 2019 Wishes: इस कृष्ण जन्माष्टमी अपने दोस्तों को भेजे इमेज, जाआईएफ, एसएमएस और बनाए ये त्योहार और भी खास

Krishna Janmashtami 2019 Chappan Bhog: जानिए भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर क्यों चढ़ाया जाता है छप्पन भोग

Tags