Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • चमत्कारी अनार के छिलके से पाएं बेदाग त्वचा! जानें कैसे ये साधारण चीज़ कर सकती है स्किन प्रॉब्लम्स का सफाया

चमत्कारी अनार के छिलके से पाएं बेदाग त्वचा! जानें कैसे ये साधारण चीज़ कर सकती है स्किन प्रॉब्लम्स का सफाया

आजकल की बिज़ी लाइफस्टाइल में लोग अपनी स्किन का ठीक से ख्याल नहीं रख पाते। ऐसे में महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और सैलून ट्रीटमेंट्स का सहारा लिया

Pomegranate Peel Benefit
inkhbar News
  • Last Updated: September 29, 2024 20:51:13 IST

नई दिल्ली: आजकल की बिज़ी लाइफस्टाइल में लोग अपनी स्किन का ठीक से ख्याल नहीं रख पाते। ऐसे में महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और सैलून ट्रीटमेंट्स का सहारा लिया जाता है। हालांकि, केमिकल्स वाले प्रोडक्ट्स से कुछ दिन तो चेहरा चमकता है, लेकिन बाद में त्वचा बेजान और रूखी हो जाती है। कई बार तो चेहरे पर पिंपल्स भी आने लगते हैं।

अगर आप भी प्राकृतिक तरीके से अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहते हैं, तो अनार के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं। अनार के छिलके में कई ऐसे गुण होते हैं जो आपकी त्वचा को बेदाग और निखरी बना सकते हैं। आइए जानते हैं, इसे कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।

कैसे बनाएं अनार के छिलकों का पाउडर?

1. सबसे पहले अनार के छिलकों को धोकर, छन्नी में रखकर पानी निकाल दें।

2. फिर इन्हें सूती कपड़े पर फैलाकर धूप में अच्छी तरह सूखने दें।

3. जब छिलके पूरी तरह सूख जाएं और कड़क हो जाएं, तो इन्हें मिक्सर में पीसकर पाउडर बना लें।

4. अब इस पाउडर को आप अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं।

glowing skin at home use pomegranate for pimples free face | अनार की मदद से  पाएं ग्लोइंग स्किन, दाग धब्बे और पिंपल्स से मिलेगा छुटकारा

अनार के छिलके का इस्तेमाल कैसे करें?

दही के साथ फेस पैक

एक चम्मच अनार के छिलके का पाउडर लें और उसमें डेढ़ चम्मच दही मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए गीले हाथों से धो लें। इससे आपकी त्वचा साफ और फ्रेश दिखेगी।

ओट्स और शहद के साथ स्क्रब

चेहरे के दाग-धब्बे हटाने और डेड स्किन निकालने के लिए एक चम्मच अनार के छिलके का पाउडर, ओट्स पाउडर, शहद और दूध मिलाकर स्क्रब बनाएं। इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें। आपकी त्वचा कोमल और चमकदार हो जाएगी।

गुलाब जल के साथ फेस पैक

अगर आप एक सिंपल फेस पैक बनाना चाहते हैं, तो अनार के छिलके के पाउडर में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें। इससे चेहरा फ्रेश और तरोताजा महसूस करेगा।

इन आसान घरेलू उपायों से आप बिना केमिकल्स के अपनी स्किन को प्राकृतिक तरीके से निखार सकते हैं।

 

ये भी पढ़े: रोजाना सरसों का तेल इन 2 अंगों पर लगाने से पुरुषों को होंगे गजब के फायदे, जानें कैसे

ये भी पढ़े: Sarcoma Cancer: रेयर और जानलेवा बीमारी, जानें किसे है सबसे ज्यादा खतरा