Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • शराब नहीं पीने के बावजूद भी हो सकता है लिवर खराब, इन चीजों से बच कर रहें

शराब नहीं पीने के बावजूद भी हो सकता है लिवर खराब, इन चीजों से बच कर रहें

नई दिल्ली: ये तो हम सबने सुना है कि जो लोग ज्यादा शराब पीते हैं उनका लिवर धीर-धीरे खराब होने लगता है. लिहाजा, इसमें कोई दोराय नहीं है कि शराब आपके शरीर को खराब कर देता है और यह जानलेवा है. लेकिन आपको बता दें, अगर आप शराब का सेवन नहीं करते और सोचते हैं […]

शराब जानलेवा है....
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2022 22:05:51 IST

नई दिल्ली: ये तो हम सबने सुना है कि जो लोग ज्यादा शराब पीते हैं उनका लिवर धीर-धीरे खराब होने लगता है. लिहाजा, इसमें कोई दोराय नहीं है कि शराब आपके शरीर को खराब कर देता है और यह जानलेवा है. लेकिन आपको बता दें, अगर आप शराब का सेवन नहीं करते और सोचते हैं कि आप आपका शरीर महफूज है….तो शायद आप गलत है.

शराब जानलेवा है....

शराब जानलेवा है….

जी हां, हमारे खाने-पीने व डाइट में कुछ ऐसी चीजें शामिल होती है जो हमारे लिवर को डैमेज कर सकती हैं. ऐसे में शराब से दूर रहना बेहद अच्छी आदत है पर आप यह न सोचें कि सिर्फ अल्कोहल ही आपके लिवर को खराब करता है. आपको कुछ और भी खाने-पीने की चीजों से बचकर रहना होगा

 

ड्राई फ्रूट्स

Inkhabar

ड्राई फ्रूट्स का सेवन शरीर के लिए काफी लाभदायक है लेकिन याद रहें ड्राई फ्रूट्स का सेवन अगर सीमित मात्रा में किया जाए तो आपको यह हर तरीके से फायदा ही पहुँचाएगा। लेकिन जरूरत से ज्यादा खाना आपके लिए परेशानी बन सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये फैटी लिवर का कारण बनते हैं और लिवर डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है.

 

फ़ास्ट फूड्स

Inkhabar

ये बात तो हम सब जानते हैं कि आज के मॉडर्न दौर में फ़ास्ट फ़ूड एंड अल्ट्राप्रोसेस्ड फ़ूड को काफी पसंद किया जाता है. चाहे बर्गर हो या पिज्जा और कोल्ड्रिंक्स लोग इसके शौकीन है. लेकिन आपको बता दें, फ़ास्ट फूड्स में क, फैट और शुगर की मात्रा ज्यादा रखी जाती है, जिसका सीधा असर लिवर की सेहत पर पड़ता है.

 

रेड मीट

Inkhabar

रेड मीट प्रोटीन का भरपूर सोर्स है और इस बात में कोई शक नहीं हैं. रेड मीट खाने से आपके मसल्स मजबूत बनते हैं लेकिन इसका ज्यादा सेवन लिवर के लिहाज से बिल्कुल भी ठीक नहीं है. बता दें, हमारा लिवर इस मांस से मिलने वाले प्रोटीन को ठीक तरह से ब्रेक नहीं कर पाता है. नतीजतन वह टॉक्सिक हो जाता है जिससे सेहत पर खराब असर पड़ सकते हैं.

 

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और आम जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें. इनख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

Tags