Inkhabar

फेस के लिए ऐसे बनाएं कॉफ़ी पैक, मिलेंगे ये पांच फायदे

नई दिल्ली, चेहरे को दमकदार रखने का अरमान न सिर्फ लड़कियों का होता है बल्कि लड़के भी अपने चेहरे की अच्छी देखरेख करना चाहते हैं. ऐसे में कई घरेलू चीज़ें ही होती हैं जिनके लाभ के बारे में हमें पता ही नहीं होता. रसोई में पाई जाने वाली इन्हीं चीज़ों में से एक है कॉफ़ी. […]

Coffee face mask
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2022 15:22:46 IST

नई दिल्ली, चेहरे को दमकदार रखने का अरमान न सिर्फ लड़कियों का होता है बल्कि लड़के भी अपने चेहरे की अच्छी देखरेख करना चाहते हैं. ऐसे में कई घरेलू चीज़ें ही होती हैं जिनके लाभ के बारे में हमें पता ही नहीं होता. रसोई में पाई जाने वाली इन्हीं चीज़ों में से एक है कॉफ़ी. जी हां! वही कॉफ़ी जिसे आप रोज़ सुबह अपनी नींद भगाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. इस कॉफ़ी के और भी कई फायदे हैं. आज हम आपको कॉफ़ी मास्क और स्किन पर इसके अच्छे फायदों के बारे में बताने वाले हैं.

ऐसे बनाएं कॉफ़ी मास्क

आपको ये मास्क बनाने के लिए सबसे पहले तीन से चार चम्मच कॉफी लेनी होगी. इस कॉफ़ी में 1 चम्मच नारियल का तेल और शहद मिलाएं. इसके साथ-साथ आप थोड़ा गुलाबजल भी मिला सकते हैं. अब इस मिक्सचर को अच्छे से मिला लें. मिलाने के बाद 25 मिनट के लिए फेस पर यह पैक लगाएं. अब इसे 25 मिनट बाद सादे पानी से धो लें. आप देखेंगे की इससे आपको इंस्टेंट ग्लो मिला है. अब हम आपको इस मास्क के कुछ फायदे बताते हैं. आपको इस पैक को हफ्ते में एक बार लगाना है. इसे आप अपने सेल्फ टाइम में लगा सकते हैं.

मिलेंगे ये पांच फायदे

– इस पैक से चेहरे पर चमक आएगी और पिंपल्स की समस्या भी खत्म होने लगेगी.
– इस पैक को लगाने के बाद आप एकदम रिफ्रेश महसूस करेंगे.
– ये पैक आपकी स्किन से डेड स्किन गायब करने का काम करता है. अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली या ड्राई रहती है तो आपको ये पैक जरूर ट्राई करना चाहिए.
– डार्क सर्कल रिमूव करने के साथ-साथ ये पैक ब्लैक हेड्स को भी हटाता है.

– इस पैक को लगाने पर आपका फेस क्लीन रहने लगेगा. इसे हफ्ते में 1 बार लगाएं और खुद रिजल्ट देखें.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया