Inkhabar

Makeup Tips: 5 मिनट में कैसे करें परफेक्ट मेकअप और दिखें ग्लैमरस

नई दिल्ली: मेकअप करना हर लड़की को पसंद होता है, लेकिन कभी-कभी अर्जेंट काम की वजह से टाइम नहीं मिल पाता। ऐसे में बिना मेकअप के बाहर जाना परेशानी का कारण बन सकता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां कुछ आसान टिप्स हैं, जिनसे आप सिर्फ 5 मिनट में परफेक्ट […]

makeup
inkhbar News
  • Last Updated: July 24, 2024 00:15:00 IST

नई दिल्ली: मेकअप करना हर लड़की को पसंद होता है, लेकिन कभी-कभी अर्जेंट काम की वजह से टाइम नहीं मिल पाता। ऐसे में बिना मेकअप के बाहर जाना परेशानी का कारण बन सकता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां कुछ आसान टिप्स हैं, जिनसे आप सिर्फ 5 मिनट में परफेक्ट मेकअप कर सकती हैं।

1. चेहरे को तैयार करें

पहला स्टेप: सबसे पहले अपने चेहरे को साफ पानी से धोएं। आप वाइप्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
मॉइश्चराइजर और प्राइमर: चेहरे पर मॉइश्चराइजर या टोनर लगाएं, फिर प्राइमर लगाएं। प्राइमर लगाने के बाद फाउंडेशन के हल्के-हल्के डॉट्स चेहरे पर लगाएं और ब्लेंडर की मदद से अच्छे से ब्लेंड करें। ध्यान रखें कि फाउंडेशन आपकी त्वचा से मेल खाता हो।

2. आंखों को खूबसूरत बनाएं

आइब्रो सेट करें: फाउंडेशन लगाने के बाद अपनी आइब्रो को सेट करें।
आंखों को हाईलाइट करें: आंखों को लाइनर से हाईलाइट करें और काजल पेंसिल से काजल लगाएं। पलकों पर मस्कारा लगाएं। यदि समय कम हो तो लाइनर और काजल छोड़कर मस्कारा ही लगाएं।

3. होंठों को संवारें

लिपस्टिक लगाएं: लिप लाइनर की मदद से होंठों को सेट करें और अपनी आउटफिट के अनुसार लिपस्टिक लगाएं।
मेकअप सेट करें: लिपस्टिक लगाने के बाद कंपैक्ट पाउडर या लूज पाउडर से मेकअप सेट करें। गालों पर ब्रश की मदद से ब्लश लगाएं।

अब आपका मेकअप 5 मिनट में तैयार हो जाएगा। अगर आप अर्जेंट कहीं जा रही हैं, तो यह मेकअप आप कार में भी कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: Home Tips: बरसात में बाथरूम में कीड़े? अपनाएं ये टिप्स और पाएं परमानेंट छुटकारा