Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • शादीशुदा जिंदगी रहेगी मजेदार, जानिए अपनी मंगेतर को ख़ुश करने के तरीके

शादीशुदा जिंदगी रहेगी मजेदार, जानिए अपनी मंगेतर को ख़ुश करने के तरीके

नई दिल्ली: शादी एक ऐसा बंधन है जो दो लोगों को जीवन भर के नए रिश्ते से जोड़ता है। शादी के बाद आप एक नए रिश्ते में बंध जाते हैं, और आपके ऊपर नई ज़िम्मेदारियाँ आने लग जाती हैं। शादी से पहले आपकी सगाई होती है और सगाई से शादी तक का वक़्त बेहद नाज़ुक […]

शादीशुदा जिंदगी रहेगी मजेदार, जानिए अपनी मंगेतर को ख़ुश करने के तरीके
inkhbar News
  • Last Updated: July 26, 2022 19:45:01 IST

नई दिल्ली: शादी एक ऐसा बंधन है जो दो लोगों को जीवन भर के नए रिश्ते से जोड़ता है। शादी के बाद आप एक नए रिश्ते में बंध जाते हैं, और आपके ऊपर नई ज़िम्मेदारियाँ आने लग जाती हैं। शादी से पहले आपकी सगाई होती है और सगाई से शादी तक का वक़्त बेहद नाज़ुक होता है।

इन दिनों आप बेहद खुश होते हैं और आने वाले समय को किस तरह बिताएंगे इसके सपने भी बुनने लग जाते हैं। और कई बार आपके दिल के किसी कोने से ये आवाज़ भी आती है कि क्या हम अपने मंगेतर को खुश रख पाएंगे। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिससे आप अपने मंगेतर को खुश रख सकते हैं।

चलिए जानते हैं वो तरीके:-

अपने साथी का ध्यान रखें

आप दोनों जिंदगी भर के लिए एक रिश्ते में बंधने जा रहें हैं। इसलिए यह जरुरी है कि आप एक दूसरे को अच्छे से जान लें। आपके साथी या मंगेतर को क्या पसंद है और क्या नहीं? यह जरूर जान लें।

अपनी सीमाओं को समझें

सगाई होने के बाद दो लोग एक दूसरे के बेहद करीब आने लगते हैं। ऐसे में ये आपको समझना चाहिए कि आपको अपने साथी के साथ शादी से पहले कितना करीब जाना चाहिए।

अपनी बातें शेयर करें

अपने साथी के बारे में जानने के लिए और उनके बेहद करीब आने के लिए उनसे अपनी बातें शेयर करें। इससे आप उन्हें और वो आपको बेहतर तरीके से जान पाएंगे

वफादार रहें

हमेशा खुद से और अपने साथी से लॉयल रहें। क्योंकि बिना लॉयल्टी के आम रिश्ता भी नहीं चलता और फिर ये तो जिंदगी भर साथ रहने का रिश्ता है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?