Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • आपके हेलमेट में रहते हैं लाखों बैक्टीरिया, सिर पर लगाने से हो सकती है ये खतरनाक बीमारी

आपके हेलमेट में रहते हैं लाखों बैक्टीरिया, सिर पर लगाने से हो सकती है ये खतरनाक बीमारी

हेलमेट बाइक-स्कूटर चलाने वालों के लिए सेफ्टी की सबसे जरूरी चीज है। लेकिन गंदे हेलमेट को सीधे सिर पर पहनने से लाखों बैक्टीरिया,फंगस और वायरस सिर पर पहुंच सकते हैं।

helmet image
inkhbar News
  • Last Updated: April 30, 2025 11:27:14 IST

Dirty Helmet Health Risks: हेलमेट बाइक-स्कूटर चलाने वालों के लिए सेफ्टी की सबसे जरूरी चीज है। हेलमेट के बिना राइडिंग नहीं करनी चाहिए। लेकिन क्या कभी सोचा है कि हर दिन जिस हेलमेट को पहनकर निकल रहे हैं, वो सिर और त्वचा के लिए कितना खतरनाक हो सकता है।

हर दिन बिना सोचे-समझे अपना हेलमेट सिर पर पहनते है, तो अपने सिर को हजारों बैक्टीरिया और फंगस के हवाले कर रहे होते हैं। रेगुलर यूज होने वाले हेलमेट्स में 10 लाख से ज्यादा बैक्टीरिया होते है, जो सिर की स्किन, बालों और यहां तक कि दिमाग को भी प्रभावित कर सकते हैं।हेलमेट से कई बीमारियां हो सकती हैं।

हेलमेट में बैक्टीरिया कैसे होते है

हेलमेट पहनने से सिर में पसीना होता है और अगर हर दिन हेलमेट इस्तेमाल करते हैं लेकिन उसे साफ नहीं करते, तो हेलमेट की इनर लाइनिंग एकदम नमी और बैक्टीरिया का घर बन जाती है। नमी, धूल और गर्मी के चलते हेलमेट में फंगस और बैक्टीरिया तेजी से बढ़ते है।

डायरेक्ट हेलमेट लगाने से कौन-कौन सी बीमारियां होती है

1. स्कैल्प इंफेक्शन

हेलमेट के अंदर पसीना और धूल जमा हो जाती है जिससे बालों में फंगल इंफेक्शन या डैंड्रफ हो जाता है।

2. फॉलिक्युलाइटिस

फॉलिक्युलाइटिस बालों की जड़ों में सूजन और जलन वाली कंडीशन होती है, जो हेलमेट की गंदगी से हो सकता है।

3. फोड़े-फुंसियां और एक्ने

हेलमेट की लाइनिंग में मौजूद बैक्टीरिया त्वचा पर मुहांसे और पिंपल्स को बढ़ाता है।

4. हेयरफॉल और गंजापन

गंदे हेलमेट से सिर में जलन होती है, जिससे बाल झड़ने और स्कैल्प को हेलमेट नुकसान पहुंचा सकता है।

हेलमेट हाइजीन को लेकर क्या करें

हफ्ते में कम से कम 1 बार हेलमेट की जरूर सफाई करें।

हेलमट की इनर लाइनिंग को निकालकर धोएं या धूप में सुखाएं।

हेलमेट पहनने से पहले पतला कॉटन स्कार्फ या कैप जरूर पहनें।

बाजार में मिलने वाले एंटी-बैक्टीरियल हेलमेट स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें।

Also Read: गर्मियों में सनबर्न और मुंहासों को कहें अलविदा: अपनाएं ये असरदार स्किनकेयर टिप्स और पाएं नैचुरल ग्लो

Tags