Inkhabar

Nail Paint: क्या आप जानती हैं नेल पेंट चुनने का सही तरीका ?

नई दिल्ली। सभी जानते हैं कि नेल पॉलिश किस तरह से हाथों की खूबसूरती बढ़ाने का काम करती है। पर क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आप मेकअप के साथ ही नेल पॉलिश भी स्किन टोन के हिसाब से चुनेंगीं, तो ये आपकी खूबसूरती को और बढ़ा सकता है। जिस तरह से नेल पॉलिश […]

Right way to choose nail paint
inkhbar News
  • Last Updated: December 29, 2023 19:59:34 IST

नई दिल्ली। सभी जानते हैं कि नेल पॉलिश किस तरह से हाथों की खूबसूरती बढ़ाने का काम करती है। पर क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आप मेकअप के साथ ही नेल पॉलिश भी स्किन टोन के हिसाब से चुनेंगीं, तो ये आपकी खूबसूरती को और बढ़ा सकता है। जिस तरह से नेल पॉलिश कपड़ों से मैच करने पर अच्छा लगता है वैसे ही सोचिए नेल पॉलिश आपके स्किन टोन के हिसाब से हो तो कितना जंचेगा। आइए जानते हैं इस ट्रिक को जिसकी मदद से आप परफेक्ट तरीके से नेल पॉलिश चुन सकती हैं।

गोरी त्वचा के लिए

आमतौर पर लोगों को ये लगता है अगर किसी का रंग गोरा है तो उसपर सब कुछ फबेगा। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। गोरी रंगत वाली महिलाओं को सॉफ्ट बेरी और ब्लू अंडरटोन के साथ वाइन रेड, डस्टी रोज, पारदर्शी, शाइनी पिंक जैसे कलर अपने नेल्स पर लगाने चाहिए। ये आपके हाथों को सुंदर बनाएंगे साथ ही देखने में भी बेहद क्लासिक लगेंगे।

गेहुंए रंग की त्वचा के लिए

अगर आपकी त्वचा गेहुंए रंग की है, तो आप गहरे या रोजी पिंक, प्लम, बेरीज या डीप ब्राउन रेड कलर की नेल पॉलिश का यूज करें। आपकी स्किन टोन पर स्काई ब्लू कलर भी काफी खूबसूरत लगेगा। इसके अलावा कॉफी या चॉकलेट कलर भी आपके हाथों को खूबसूरत बना सकता है।

सांवली रंगत की त्वचा के लिए

अगर आपकी स्किन डार्क है, तो आपके हाथों पर ब्राउन का कोई भी शेड बेहद अच्छा लगेगा। साथ ही शीयर, शिमर लाइट ब्राउन से कॉफी टोन तक सब आप के स्किन कलर पर मैच करेगा। आप इनमें से कोई भी कलर अपने नेल्स के लिए चुन सकती हैं।