Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • नवरात्री स्पेशल: क्या ढूंढ रहे हैं अच्छे शाकाहारी रेस्टोरेंट तो यह जरूर देखें

नवरात्री स्पेशल: क्या ढूंढ रहे हैं अच्छे शाकाहारी रेस्टोरेंट तो यह जरूर देखें

नई दिल्ली: शारदीय नवरात्रि का पर्व 3 अक्तूबर से शुरू हो रहा है और 12 अक्तूबर तक चलेगा। इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है और भक्त घरों में कलश स्थापना के साथ मां का आह्वान करते हैं। नवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालु व्रत रखते हैं और इस दौरान केवल […]

navratri Special Thali, Resturant
inkhbar News
  • Last Updated: October 2, 2024 16:36:31 IST

नई दिल्ली: शारदीय नवरात्रि का पर्व 3 अक्तूबर से शुरू हो रहा है और 12 अक्तूबर तक चलेगा। इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है और भक्त घरों में कलश स्थापना के साथ मां का आह्वान करते हैं। नवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालु व्रत रखते हैं और इस दौरान केवल फलाहारी और सात्विक भोजन का सेवन किया जाता है। कई लोग पूरे नौ दिन उपवास रखते हैं, तो कुछ केवल पहले और आखिरी दिन व्रत रखते हैं।

कौन-कौन से है वो रेस्टोरेंट

हालांकि, जो लोग अपने करियर या पढ़ाई के कारण घर से दूर रहते हैं. उनके लिए व्रत के दौरान शुद्ध फलाहारी भोजन का मिलना मुश्किल हो सकता है, वहीं दिल्ली-एनसीआर में ऐसे कई स्थान हैं, जहां शुद्ध और स्वादिष्ट फलाहारी भोजन उपलब्ध है, जिससे आपके लिए आसानी से उपवास रखना संभव हो सकता है।
बता दें, दिल्ली के साकेत इलाके में स्थित एक शुद्ध शाकाहारी रेस्तरां मौजूद है. जो सेक्टर 6 पुष्प विहार में स्तिथ है और ये व्रत रखने वालों के लिए खास थाली पेश करता है। इसमें सिंघाड़े की सब्जी, आलू जीरा और साबूदाने की खीर जैसी कई अगल-अगल डिशेज़ मिलती हैं। यह रेस्टोरेंट दोपहर 12 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहता है।

Navratri Fast Food

क्या है समय

खान मार्केट के सिटी वॉक में एक पंजाबी रेस्टोरेंट है, जो नवरात्रि के दौरान खास थाली पेश करता है। इसमें राजगिरा की पूरियां, सामा के चावल, दही के आलू और कद्दू की सब्जी जैसे व्रत के पारंपरिक व्यंजन शामिल होते हैं। यह रेस्टोरेंट सुबह 11 बजे से रात 11.30 बजे तक खुला रहता है। नोएडा और रोहिणी में भी कई रेस्टोरेंट शुद्ध और शाकाहारी भोजन परोसते हैं। नोएडा के क्राउन प्लाजा होटल में तंदूर फ्रूट चाट, साबूदाना, काजू कटलेट और कच्चे केले के कोफ्ते जैसी लजीज डिशेज़ मिलती हैं, जो बजट में हैं।

इसके अलावा दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में ऐसे कई रेस्टोरेंट हैं, जहां नवरात्रि के दौरान विशेष फलाहारी थाली मिलती है। यहां सीताफल का हलवा, मखाने की खीर और कूट्टू के आटे की पूरियां जैसे व्रत के पारंपरिक व्यंजन परोसे जाते हैं।

यह भी पढ़ें: कॉफी पीने से लिवर की बीमारियां या कैंसर आपको छू भी नहीं सकती