Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • इस खूबसूरत लोकेशन पर शूट हुआ पाताल लोक, बना लीजिए घूमने का प्लान

इस खूबसूरत लोकेशन पर शूट हुआ पाताल लोक, बना लीजिए घूमने का प्लान

आज इस आर्टिकल में हम आपको इस वेब सीरीज की लोकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। आप अपने पार्टनर और फैमिली के साथ यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं। इसके साथ ही यहां जाते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। इसके बारे में भी हम आपको बताएंगे। आइए जानते हैं इस फिल्म की लोकेशन कहां है।

Darjeeling and Nagaland
inkhbar News
  • Last Updated: February 8, 2025 22:45:22 IST

नई दिल्ली : पाताल लोक 2 वेब सीरीज 17 जनवरी 2025 को रिलीज हो चुकी है। इसके पहले सीजन ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। पाताल लोक सीजन 2 वेब सीरीज रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों में इस सीरीज को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। वेब सीरीज की कहानी के साथ-साथ एक्टिंग ने भी लोगों का दिल जीत लिया है। रिलीज होने के बाद से ही फिल्म की शूटिंग लोकेशन काफी समय से चर्चा में है।

 

दार्जिलिंग

पाताल लोक सीजन 2 में नजर आने वाली जगह दार्जिलिंग है। यहां गोपालधारा चाय बागानों की सड़कों की लोकेशन नजर आती है। गोपालधारा जाने वाली यह सड़क एक खूबसूरत पहाड़ी रास्ता है, जो चारों तरफ से चाय बागानों की हरियाली से घिरा हुआ है। प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह जगह एकदम सही है। शहर की भीड़-भाड़ से दूर घूमने के लिए आप अपने पार्टनर के साथ यहां जा सकते हैं।

दार्जिलिंग घूमने का सही समय मार्च से जून और सितंबर से नवंबर तक है। मार्च से जून के महीनों में यहां बहुत गर्मी नहीं होती और तापमान 25 डिग्री तक रहता है। साथ ही ठंडी हवाएं चलती हैं। वहीं, सितंबर से नवंबर भी दार्जिलिंग घूमने का अच्छा समय है। इस समय यहां का तापमान सामान्य रहता है और वातावरण साफ रहता है।

नागालैंड

फिल्म में अच्छे नजारे दिखाने के लिए फिल्म की शूटिंग अलग-अलग खूबसूरत जगहों पर की गई है। इस फिल्म की शूटिंग नागालैंड के कोहिमा में भी की गई है। यह नागालैंड की राजधानी है। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती मन मोह लेने वाली है। अगर आप यहां ट्रिप प्लान करने की सोच रहे हैं तो यह जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए एकदम सही रहेगी। जहां आप दीमापुर, कोहिमा, मोकोचुंग, मोन, तौफेमा गांव, शांगन्यू गांव और जुकू वैली जैसी जगहों पर घूम सकते हैं।

नागालैंड घूमने का सही समय

नागालैंड घूमने का सही समय अक्टूबर से मई के बीच है। इस दौरान चारों तरफ हरियाली देखने को मिलती है और यहां की प्राकृतिक खूबसूरती अद्भुत होती है। नागालैंड जाने के लिए इनर लाइन परमिट की जरूरत होती है। यहां घूमने के दौरान ट्रैकिंग शूज पहनना बेहतर रहेगा। साथ ही ट्रैक पर जाने से पहले पानी, नाश्ता, टॉर्च और मेडिकल किट जैसी जरूरी चीजें साथ ले जाएं जिन लोगों को हाई बीपी और सांस संबंधी समस्या या कोई अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्या है, वे अपने डॉक्टर से सलाह लें। ट्रैकिंग के दौरान सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में ट्रैकिंग करने से बचें।

 

यह भी पढ़ें :-

भारतीय शिक्षा प्रणाली का आया रिपोर्ट कार्ड, इतने प्रतिशत लोगों ने जताई उम्मीद