Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • ऐसे तैयार करें नेचुरल गुलाब जल, चेहरे पर लाएगा चमक और निखार

ऐसे तैयार करें नेचुरल गुलाब जल, चेहरे पर लाएगा चमक और निखार

नई दिल्ली: आपके चेहरे व स्किन के लिए गुलाब जल कितना फायदेमंद है ये अधिकांश लोग ही जानते हैं. गुलाब के फूल से बने इस पानी में कई खूबियां होती हैं व इसमें से बेहद प्यारी खुशबू भी आती रहती है. हालांकि कुछ महिलाओं को शिकायत रहती हैं कि उन्हें गुलाब जल की वजह से […]

rose water
inkhbar News
  • Last Updated: July 23, 2022 20:13:06 IST

नई दिल्ली: आपके चेहरे व स्किन के लिए गुलाब जल कितना फायदेमंद है ये अधिकांश लोग ही जानते हैं. गुलाब के फूल से बने इस पानी में कई खूबियां होती हैं व इसमें से बेहद प्यारी खुशबू भी आती रहती है. हालांकि कुछ महिलाओं को शिकायत रहती हैं कि उन्हें गुलाब जल की वजह से स्किन पर रेशेज या अन्य कोई तकलीफ हो गई या उन्हें मनचाहा रिजल्ट नहीं मिला. इसके पीछे की वजह ये भी हो सकती है, अक्सर गुलाब जल मिलावटी भी मिलता है या फिर कई बार ऐसा गुलाब जल मिलता है जो बहुत से कैमिकल डले गुलाब के पौधे से तैयार किया गया हो.

 

इससे बेहतर है कि आप गुलाब जल को घर पर ही बना लें. क्योंकि, गुलाब जल को घर पर बनाना बेहद ही आसान है. लेकिन इसके लिए आपको गुलाब का पौधा उगाना पड़ेगा. आप अपने घर पर लगे गुलाब के पौधे से फूल तोड़ कर ही गुलाब जल बनाएं. कभी भी बाहर से गुलाब के फूल खरीद कर गुलाब जल न बनायें क्योंकि बाजार में उपलब्ध गुलाब के फूल कीटनाशक या अन्य कैमिकल वाले हो सकते हैं, साथ ही इसकी भी संभावना होती है कि बाजार के गुलाब के फूल फ्रेश न हो, जिससे आपके चेहरे पर कई तरह की परेशानी हो सकती है.

Inkhabar

गुलाब जल के फायदे: 

 

-गुलाब जल स्किन लाइटनिंग करता है.

-टैनिंग हटाने में सबसे मददगार

-खुजली, पिंपल जैसी स्किन समस्या से छुटकारा

-त्वचा पर निखार लाता है.

 

अब जानिए घर पर कैसे बनाएं गुलाब जल:

Inkhabar

1. सबसे पहले घर पर लगे गुलाब के पौधों से गुलाब के फूल तोड़ें.

2. ध्यान रखें कि आपको फूल तोड़ने है टहनी व पत्ता नहीं।

3. फूल तोड़ने के बाद इसकी पंखुड़ियों को अलग अलग कर लें.

4. अब इन पंखुड़ियों को पानी में भिगो दें.

5. पांच मिनट बाद पानी निचोड़कर इसे अच्छे से साफ कर लें.

6. अब एक बर्तन में गुलाब की सारी पत्तियां डालें.

7. इस बर्तन में इतना ही पानी डालें कि बस गुलाब की पत्तियां डूब जाएं.

8. ज्यादा पानी के इस्तेमाल से गुलाब जल ज्यादा डायल्यूटेड बनेगा.

9. अब बेहद मद्दी आंच पर इस पानी को गर्म होने रखिए।

10. इसके बाद बर्तन को ढंक दें, लेकिन पानी में उबाल नहीं आये.

11. इस पानी को तब तक गर्म होने दें जब तक पत्तियां रंग न छोड़ दें.

12. पत्तियों का रंग उतर जाएं तब समझें कि गुलाब जल तैयार है.

13. अब इसे ठंडा होने पर छान लें और कांच की बोटल में रखें.

Inkhabar

 

Tags

Beauty beauty tips malayalam beauty tips natural beauty tips night time beauty tips rojana gulabjal lagane ke fayde Rose rose plant rose water rose water at home rose water benefits rose water benefits for face rose water for face rose water for hair rose water for skin rose water howto rose water toner rose water tutorial rose water uses roses skincare tips tips uses of rose water Water गुलाब जल गुलाब जल के फायदे गुलाब जल कैसे बनाये गुलाब जल घर पर कैसे बनाये गुलाब जल बनाने का तरीका गुलाब जल बनाने की आसान विधि गुलाब जल बनाने की विधि गुलाब जल बनाने के उपकरण गुलाब जल रेसिपी घर का बना गुलाब जल घर पर कैसे बनाए गुलाब जल? घर पर कैसे बनाये गुलाब जल घर पर गुलाब जल कैसे बनाये घर पर गुलाब जल कैसे बनाये सबसे आसान तरीका घर पर गुलाब जल बनाने का सबसे आसान तरीका घर पर गुलाब जल बनाने की विधि घर पर बनाएं गुलाब जल जानिए रोजाना चेहरे पर गुलाब जल लगाने से क्या होता है बच्चो को ग्राइप वाटर देने से क्या फायदे बिना आग और पानी के गुलाब जल कैसे बनाएं रोज वाटर रोज वाटर बनाने की विधि रोज वॉटर वजन घटाने के लिए रोज सुबह खाली पेट स्किन के लिए रोज वॉटर होममेड रोज वॉटर फेशिअल