Inkhabar

पुरुषों की इस खूबी पर फिदा होती हैं ज्यादातर महिलाएं

महिलाएं अक्सर अच्छी फिजिक और बॉडी वाले पुरुषों पर आसानी से फिदा हो जाती हैं. हालांकि, यह बात हम नहीं बल्कि क्वीन्सलैंड की 'ग्रीफीत यूनिवर्सिटी' में शोधकर्ताओं द्वारा की गई एक स्टडी कह रही है.

men
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2017 10:59:27 IST

नई दिल्ली: महिलाएं अक्सर अच्छी फिजिक और बॉडी वाले पुरुषों पर आसानी से फिदा हो जाती हैं. यह बात हम नहीं बल्कि एक स्टडी कह रही है. दरअसल, यह बात तो सभी जानते हैं कि पुरुषों को अच्छे लुक्स वाली महिलाएं ज्यादा पसंद आती हैं. वहीं महिलाओं को इंप्रेस करने के लिए लड़के भी हर तरह की कोशिश करते हैं. कोई अपने हेयर स्टाइल पर तो कोई अपने पहनावे पर ध्यान देता है. लेकिन हाल ही में हुए एक शोध के दौरान की गई स्टडी को देखें तो ज्यादातर महिलाएं अक्सर अच्छी फिजिक और बॉडी वाले पुरुषों से ज्यादा प्रभावित होती हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्टडी क्वीन्सलैंड की ‘ग्रीफीत यूनिवर्सिटी’ के कुछ शोधकर्ताओं ने की है. शोधकर्ता इस स्टडी को कर इस बात का पता लगाना चाहते थे कि आखिर महिलाओं को पुरुषों में क्या पसंद आता है. हालांकि, जब इसके नतीजे आए तो बात साफ हुई कि ज्यादातर महिलाओं को अपने सामने मौजूद पुरुष की फिजिकल स्ट्रेंथ और अच्छी बॉडी प्रभावित करती है. इस स्टडी कि रिपोर्ट में शौधकर्ताओं ने यह भी दावा किया है कि महिलाऔं को पुरुषों की फिटनेस के बाद उनकी लंबी हाइट भी प्रभावित करती है.

आपको बता दें कि शोधकर्ताओं ने यह स्टडी करीब 150 महिलाओं पर की है. शोध के समय यह स्टडी दो अलग-अलग भागों में पूरी की गई है. दरअसल, शोधकर्ताओं ने महिलाओं को कुछ पुरुषों की तस्वीरें दिखाई. जब महिलाओं ने तस्वीरें देखी तो सबसे ज्यादा पसंद फिजिकल फिट और अच्छे बॉडी वाले पुरुषों को किया गया. हालांकि, शोध के दौरान कुछ महिलाएं ऐसी भी थीं, जिन्हें क्यूट चेहरे वाले पुरुष काफी पसंद आए. अब इस स्टडी से यह साफ है कि अगर आप किसी महिला को आकर्षित करना चाहते हैं तो आपको अपनी फिटनेस पर खास ध्यान देना होगा.

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में इन टिप्स का यूज करें और रहें पास-पास

लव मैरिज करनी है, तो इस तरह घरवालों को करें इम्प्रेस

https://www.youtube.com/watch?v=EyC_1Ct4ReM

Tags