Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • अगर आप भी करवाती हैं फेशियल तो हो जाएं सावधान, आ सकती ये बड़ी दिक्कतें

अगर आप भी करवाती हैं फेशियल तो हो जाएं सावधान, आ सकती ये बड़ी दिक्कतें

सुंदर दिखना सबकी चाहत होती है, इसके लिए हम पार्लर या घर में ही कई तरह के ब्यूटी टिप्स अपनाते हैं लेकिन इसके कई नुकसान भी होते हैं जिससे हम अंजान होते हैं. पुरुष हो या महिला दोनों ही त्वचा के निखार को बढ़ाने के लिए फेशियल करवाते हैं. आईए जानते हैं ये आसान से ब्यूटी टिप्स कैसे हमें नुकसान पहुंचाती है.

Effects of Facial Massage
inkhbar News
  • Last Updated: March 16, 2018 03:25:37 IST

नई दिल्ली: सुंदर दिखना सबकी चाहत होती है, इसके लिए हम पार्लर या घर में ही कई तरह के ब्यूटी टिप्स अपनाते हैं लेकिन इसके कई नुकसान भी होते हैं जिससे हम अंजान होते हैं. पुरुष हो या महिला दोनों ही त्वचा के निखार को बढ़ाने के लिए फेशियल करवाते हैं. लेकिन वे इस बात से अंजान होते हैं कि इससे उनकी त्वचा को नुकसान भी हो सकता है. जी हां, कई बार फेशियल करवाने के लिए लोग ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर लेते हैं जो उन पर सूट नहीं करता. आईए जानते हैं ये आसान से ब्यूटी टिप्स कैसे हमें नुकसान पहुंचाती है.

चेहरे पर होते हैं दाग-धब्बे

इसके अलावा ज्यादा फेशियल करवाने से भी त्वचा का निखार बढ़ने के बजाय कम होने लगता है. आइए जानते हैं कि फेशियल के क्या-क्या साइड इफेक्ट हो सकते हैं. कई बार फेशियल करवाने से चेहरे पर दाग-धब्बे हो जाते हैं. ज्यादा फेशियल करवाने से त्वचा की बाहरी परत को नुकसान पहुंचता है जिस वजह से यह समस्या होती है.

त्वचा की नमी होती है कम

फेशियल करवाने से त्वचा की प्राकृतिक नमी कम होने लगती है. फेशियल के लिए प्रयोग की जाने वाली क्रीम में बहुत अधिक मात्रा में कैमिकल्स मिले होते हैं जिनसे त्वचा रूखी हो जाती है. इससे चेहरे पर खुजली होने लगती है. अगर आप इस समस्या से बचना चाहते हैं तो फेशियल करवाने के लिए प्राकृतिक चीजों का प्रयोग करें और इसके बाद धूप में निकलने से बचें.

हो सकती है सूजन

आप पहली बार फेशियल करवा रहे हैं तो बहुत स्ट्रॉन्ग कैमिकल वाली क्रीम का प्रयोग ना करें. इससे आपके चेहरा लाल हो सकता है और सूज भी सकता है. कुछ लोग दाग और मुहांसों से छुटारा पाना के लिए फेशियल करवाते हैं. लेकिन जरूरी नहीं कि फेशियल करवाने से वह ठीक हो जाएंगे, इसका उल्टा असर भी हो सकता है.

उम्र से पहले करवाते हैं फेशियल तो हो सकती हैं झुर्रियां

कुछ लोगों को ये नहीं पता होता है कि उनकी स्किन किस टाइप की है और वह किसी भी क्रीम से फेशियल करवा लेते हैं. इस वजह से उन्हें चेहरे पर जलन, खुजली आदि की समस्या होने लगती है. उम्र से पहले फेशियल करवाते हैं तो आपके चेहरे पर झुर्रियां भी पड़ सकती है.

सिर्फ 15 दिन में आपका पेट कम करेगा ये घरेलू उपाय, मोटापा भी होगा गायब

सर्वाइकल के दर्द से हैं काफी परेशान तो ये घरेलू उपचार करेगा रामबाण इलाज…

 

Tags