Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • किसी ने बदलवाए होंठ किसी ने नाक तो किसी ने बदला पूरा चेहरा, सर्जरी से चेंज हुआ इन एक्ट्रेस का लुक

किसी ने बदलवाए होंठ किसी ने नाक तो किसी ने बदला पूरा चेहरा, सर्जरी से चेंज हुआ इन एक्ट्रेस का लुक

नई दिल्ली: हाल ही में एक एक्ट्रेस की सर्जरी के बाद बिगड़े अपने चेहरे की खबर काफी चर्चा में है. जाहिर है कि एक एक्ट्रेस के लिए चेहरा ही सब कुछ होता है लिहाजा चेहरा बिगड़ने के बाद अब इस एक्ट्रेस को काम भी नहीं मिला. इतना ही नहीं, कई बॉलीवुड एक्ट्रेस भी ऐसी रही […]

किसी ने बदलवाए होंठ किसी ने नाक तो किसी ने बदला पूरा चेहरा, सर्जरी से चेंज हुआ इन एक्ट्रेस का लुक
inkhbar News
  • Last Updated: June 24, 2022 10:16:44 IST

नई दिल्ली: हाल ही में एक एक्ट्रेस की सर्जरी के बाद बिगड़े अपने चेहरे की खबर काफी चर्चा में है. जाहिर है कि एक एक्ट्रेस के लिए चेहरा ही सब कुछ होता है लिहाजा चेहरा बिगड़ने के बाद अब इस एक्ट्रेस को काम भी नहीं मिला. इतना ही नहीं, कई बॉलीवुड एक्ट्रेस भी ऐसी रही जिनका लुक सर्जरी के बाद बुरी तरह से बदल गया और उन्हें इस बात का पछतावा भी रहा।

अनुष्का शर्मा Anushka Sharma:

Inkhabar

शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं क्यूट सी अनुष्का ने भी अपने फीचर्स को निखारने के लिए लिप सर्जरी करवाई है. लेकिन जब तस्वीरें सामने आईं उससे ऐसा लगा मानों उनकी लिप्स की शेप खराब हो गई जिससे उनका पूरा लुक ही बदल गया था।

आयशा टाकिया Ayesha Takia

Inkhabar

आयशा टाकिया की पहली और आज की तस्वीरें देखने से साफ पता चलता है कि इनके लुक में सर्जरी के बाद से कितना बदलाव आया है. जानकारी
के लिए बता दें, आयशा ने कई फिल्मों में काम किया जिसके बाद उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी लेकिन इस सर्जरी ने उनकी खूबसूरती को बिगाड़ कर रख दिया. लोगों को उनकी आज की तस्वीरें देखकर हैरानी होती है।

राखी सावंत Rakhi Sawant:

Inkhabar

ये बात कौन नहीं जानता कि राखी सावंत ने खुद के करियर को पुश देने के लिए सर्जरी का ही सहारा लिया था. पहले जहां उनका लुक काफी सिंपल था, तो वहीं सर्जरी के बाद राखी पूरी तरह से बदल गई थी. एक नजर में राखी सावंत को देख कर पहचानना भी मुश्किल हो गया था।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?