Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • कहीं आप भी तो नहीं चलाते वाशरूम में फोन, जान लीजिये इसके नुकसान

कहीं आप भी तो नहीं चलाते वाशरूम में फोन, जान लीजिये इसके नुकसान

नई दिल्ली: शायद आपको जानकर हैरानी होगी कि लगभग 90 प्रतिशत लोगों को वाशरूम में फोन लेकर जाने की आदत होती है. इसका क्या मतलब हुआ….? इसका मतलब ये हुआ कि वो टॉयलेट जाते समय भी अपने फोन से दूरी नहीं बना पाते हैं. अब ऐसे में अगर आप भी इन्हीं लोगों में शामिल है […]

Woman using mobile phone while having bath in bathtub at bathroom
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2022 23:32:44 IST

नई दिल्ली: शायद आपको जानकर हैरानी होगी कि लगभग 90 प्रतिशत लोगों को वाशरूम में फोन लेकर जाने की आदत होती है. इसका क्या मतलब हुआ….? इसका मतलब ये हुआ कि वो टॉयलेट जाते समय भी अपने फोन से दूरी नहीं बना पाते हैं. अब ऐसे में अगर आप भी इन्हीं लोगों में शामिल है जो अपने साथ वाशरूम में फोन लेकर जाते हैं, तो इससे होने वाले बड़े नुकसान के बारे में ज़रूर जान लीजिये।

 

 

इंफेक्शन

 

ये बात तो आप सभी जानते होंगे कि आपके स्मार्टफोन पर काफी सारे जर्म्स यानी कि कीटाणु मौजूद होते हैं. अब आप अपने फोन को अपने हाथ में ही रखते हैं तो आपके जर्म्स दूसरी जगहों पर भी पहुंच सकते हैं. इससे बहुत सारे इंफेक्शन फैलने का खतरा होता है। इसके अलावा वाशरूम में फ़ोन लेकर जाना काफी अनहाईजनिक भी लग सकता है.

 

पेट दर्द

अब आप सोच रहे होंगे कि जब आप अपने फोन को वाशरूम में लेकर जाते है तो इससे आपके पेट दर्द का क्या कनेक्शन है? दरअसल, वाशरूम फोन में लेकर जाने से इंसान देर तक वहीं पर बैठा रह जाता है. इससे आपके बैक एंड स्टमक एरिया पर गैरजरूरी दबाव पड़ता है जो कि आगे चलकर तेज़ पेट दर्द का कारण बन सकता है.

 

 

समय बर्बाद

आमतौर पर इंसान सुबह के समय में नहाने जाता है. अब ऐसे में अगर आप बाथरूम में फ़ोन लेकर जाएंगे तो होगा ये कि आप जरूरत से ज्यादा वक़्त बिताएंगे। नतीजतन ये आपके शेड्यूल को पूरी तरह से ख़राब कर देगा और आप अपने ऑफिस जाने के लिए लेट हो जाएंगे। इसलिए अपने समय को बचाने के लिए आप आज से ही इस आदत को छोड़ दें.

गलती से फोन गिर न जाए!!

 

हाथ से कब कोई चीज़ फिसल कर गिर जाए, इसका पता नहीं होता। ऐसे में अगर आपका फोन गलती से पॉट में या फिर शावर में गिर जाए तो आपके लिए बड़ी परेशानी बन सकता है. हालांकि ऐसा होने की संभावना कम होती है. लेकिन इससे पूरी तरह से मना नहीं किया जा सकता। ऐसे में आप इन सब परेशानियों से बचने के लिए इस आदत को आज ही छोड़ दें.

 

 

यह भी पढ़ें

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक