Inkhabar

Skin हो गई है टैन तो अपनाएं ये उपाय, चमक उठेगा चेहरा

नई दिल्ली : गर्मियों में स्किंग पर टैनिंग आना सामान्य बात है. लगभग सभी लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा सूर्य की किरणों के संपर्क में 10 मिनट से अधिक समय तक रहने पर होता है. इस स्थिति में आपकी स्किन टोन डार्क दिखाई देने लगती है. आज हम आपको […]

sun tan removal home remedies Simple with no extra products
inkhbar News
  • Last Updated: August 25, 2022 20:13:12 IST

नई दिल्ली : गर्मियों में स्किंग पर टैनिंग आना सामान्य बात है. लगभग सभी लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा सूर्य की किरणों के संपर्क में 10 मिनट से अधिक समय तक रहने पर होता है. इस स्थिति में आपकी स्किन टोन डार्क दिखाई देने लगती है. आज हम आपको चेहरे के टैन दूर करने के लिए कुछ खास घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं. अगर आपको भी टैन की समस्या है तो इसे ऐसे भगा सकते हैं.

दही और शहद

दही और शहद के मिश्रण से आप चेहरे के टैन और दाग-धब्बों को दूर कर सकती हैं. दही और शहद आपके चेहरे को सूर्य की पराबैंगनी किरणों से बचाता है. इसके अलावा ये मिश्रण डैमेड सेल्स को रिपेयर करने में भी मददगार साबित होता है. सबसे पहले 2 चम्मच दही में एक चम्मच शहद मिलाकर इसे मिक्स कर लें. फिर इससे चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं. 20 मिनट बाद इसे चेहरे से धो लें आपकी स्किन मुलायम हो जाएगी.

नींबू का रस

नींबू के रस में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो सन टैन दूर करते हैं. साथ ही चेहरे पर दाग-धब्बों को दूर करने के लिए भी मददगार साबित होते हैं. आप हफ्ते में एक नींबू का रस लगा सकते हैं. इसे लगाने के लिए नारियल का तेल मिलाएं इसके बाद इसे कॉटन से चेहरे पर लगाएं. मिश्रण से स्किन क्लीयर नजर आयेगी.

खीरा और गुलाब जल

खीरा और गुलाब जल आपकी स्किन को हाइड्रेट रखता है. इससे स्किन ग्लोंइग और टाइट होती है. आप एक बाउल में खीरे का रस और गुलाब जल मिलाकर एक बढ़िया फेसपैक तैयार करें और इसे स्किन पर कॉटन की मदद से लगाएं. कुछ देर बाद इसे पानी से धो लें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. INKHABAR इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’