Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • एक समय था जब ये स्टार घर जाकर पाउडर बेचा करता था, फिर ऐसे बना बैड मैन

एक समय था जब ये स्टार घर जाकर पाउडर बेचा करता था, फिर ऐसे बना बैड मैन

नई दिल्ली: बॉलीवुड में एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्हें ‘बैड मैन’ के नाम से जाना जाता है, उनके नाम को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है, उन्हें फिल्मों में सबसे लोकप्रिय खलनायक के रूप में गिना जाता है। उनका नाम गुलशन ग्रोवर है।   संबंधित खबरें Uric Acid का जिंदगीभर के लिए शरीर से निचोड़ […]

There was a time when this star used to go door to door and sell powder, then he became a bad man like this
inkhbar News
  • Last Updated: September 21, 2024 12:57:55 IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड में एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्हें ‘बैड मैन’ के नाम से जाना जाता है, उनके नाम को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है, उन्हें फिल्मों में सबसे लोकप्रिय खलनायक के रूप में गिना जाता है। उनका नाम गुलशन ग्रोवर है।

 

खूब परेशान किया

 

उन्होंने फिल्मों में अपने खतरनाक किरदारों से हीरो और हीरोइनों को खूब परेशान किया। गुलशन ग्रोवर ने बहुत कम फिल्मों में सकारात्मक किरदार निभाए हैं। 90 के दशक में ‘बैड मैन’ ने अपनी एक्टिंग से कई बॉलीवुड स्टार्स को कड़ी टक्कर दी थी। बॉलीवुड में इस मुकाम तक पहुंचने के लिए एक्टर को काफी संघर्षों से गुजरना पड़ा। उनका बचपन काफी मुश्किलों से भरा रहा।

 

सामान बेचना पड़ा

 

ुवहीं एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें अपनी स्कूल की फीस भरने के लिए सामान बेचना पड़ गया था। गुलशन ग्रोवर का जन्म 21 सितंबर 1955 को राजधानी दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से ही की। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। अपने सपने को पंख देने के लिए वे मुंबई पहुंचे। यहां उन्होंने एक एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लिया और एक्टिंग की बारीकियां सीखीं।

 

दोस्त बन गए थे

 

एक्टिंग स्कूल के दौरान अनिल कपूर उनके दोस्त बन गए थे। गुलशन ग्रोवर पर एक किताब ‘बैड मैन’ भी लिखी गई है। किताब में इस बात का भी जिक्र है कि वह अपनी स्कूल फीस भरने के लिए घर-घर जाकर सामान बेचा करते थे। वह अपने स्कूल बैग में अपनी ड्रेस लेकर चलते थे और घर-घर जाकर बर्तन और वॉशिंग पाउडर बेचा करते थे। उनके परिवार ने बहुत मुश्किलों का सामना किया, लेकिन आज उनके पास न तो पैसों की कमी है और न ही एक्टर को पहचान की जरूरत है, उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर ये मुकाम हासिल किया है।

 

 

ये भी पढ़ें: स्किन कैंसर सबसे ज्यादा किन लोगों को होता है, जाने यहां क्या है वजह और कारण?

Tags

inkhabar